निजी स्कूलों पर वार्षिक शुल्क बढ़ोतरी पर लगे रोक:

जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने की मांग
भिलाई। प्रदेश कांग्रेस कॉमिटी के प्रदेश महासचिव सिसोदिया ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख कर व दूरभाष पर चर्चा कर निजी स्कूलों द्वारा वार्षिक शुल्क बढ़ाये जाने पर रोक लगाने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने कहा कि वर्तमान कोरोना के कारण लोकडौन का असर माध्यम और गरीब परिवारों पर साल भर रहेगा जिसके चलते फीस पटाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा, साथ ही 3 माह तक बस किराया स्कूलों द्वारा ना लिया जाने की मांग भी की।
श्री सिसोदिया ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में जब बस नही चली और डीजल का कोई खर्च नही हुआ और सेवाएं भी नही लिया गया ऐसी परिस्थिति में बस किराया लिया जाना अनुचित है। इसके अतिरिक्त भिलाई इस्पात संयंत्र के स्कूलों व कई अन्य स्कूलों द्वारा 9 वीं, 11वीं में जनरल प्रमोशन नही किया जा रहा अत: उन्हें भी लिखित में निर्देश दिए जाने हेतु अनुरोध किया। पत्र की प्रतिलिपि जिलादिश व राज्य सरकार को भी प्रेषित किया गया। उपरोक्त संबंधित विषयों पर देश की कई राज्यों की सरकारों द्वारा आदेश दिया जा चुका है। अत: सभी मांगो पर सकारात्मक व न्यायोस्जित जनहित में निर्णय लेने हेतु अपील किया।