छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की विशेष निगरानी में है रिसाली निगम

भिलाई। प्रदेश के गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू द्वारा नगर पालिक निगम रिसाली में कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासो पर हर पल नजर बनायें रखे हुए है गृहमंत्री श्री साहू द्वारा निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे से कोरोना नियंत्रण की पल-पल की जानकारी ले रहे है एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी निगम आयुक्त को दे रहे है गृहमंत्री ने निगम आयुक्त को कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु वे सभी उपाय करने को कहा है कि जिससे कि निगम रिसाली क्षेत्र को कोरोना संकट से बचाए जा सकें गृहमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि निगम प्रशासन की पहली प्राथमिकता समाज के अंतिम व्यक्ति तक राशन सामग्री पहुचाने की है उक्त हेतु छ.ग.शासन के मंशानुरूप बी.पी.एल कार्ड धारियों को निशुल्क राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है तथा जिनका राशन कार्ड नहीं बना है उनको भी  प्राथमिकता देते हुए राशन सामाग्री उपलब्ध कराए जा रहें है।  गृहमंत्री द्वारा  जलजनित मौसमी बिमारियों के रोकथाम हेतु क्लोरीन टेबलेट युद्ध स्तर पर वितरित करवाये जाने का निर्देश दिये है ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पानी की पाईप लाईन सघन निरीक्षण कर कितने किलोमीटर पानी की पाईप लाईन नालियों के अंदर से या नालियों के पास से गुजरी है को हटाकर व्यवस्थित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है तथा पावर पंप/बंद पडे हस्तपंप को संधारण कर शीघ्रताशीघ्र चालू करवाने की कार्यवाही की जावें तथा समस्थ खुले पंप एवं पावर पंपो में केपिंग किया जाना भी सुनिश्चित करें। निगम क्षेत्र के सभी तालाबों में पानी भराव के पूर्व नहरों की साफ-सफाई करवाई जायें गृहमंत्री श्री साहू ने कहा है कि वार्डो का सैनिटाजेशन करते समय तंग गलियों के घरों एवं नालियों का विशेष ख्याल रखी जाई डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का निरीक्षण नियमित रूप से करने का पालन करवाई जायें एस.एल.आर.एम के आस पास पशुओं का जमाव न हो तथा उक्त स्थल पर 100 प्रतिशत कचरे का निष्पादन सुनिश्चित की जावें तथा अनावश्यक रूप से कचरे डंप न किया जायें गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रिसाली निगम के समस्त रहवासियों से अपील किया है कि वे संकट के इस घं?ी में शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए कफ्र्यू के दौरान घर में ही रहें एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही से बचे अतिआवश्यक हो तभी मास्क पहनकर ही घर से निकले निगम प्रशासन रिसाली हर पल आपके साथ हैं।

Related Articles

Back to top button