Uncategorized

6 नई महतारी एंबुलेंस खरीदे गए हैं इन्हें ग्रामीण अस्पतालों में भेजा जाएगा

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की कवायद की जा रही है। इसके मद्देनजर 6 नई महतारी एंबुलेंस खरीदे गए हैं। इन्हें ग्रामीण अस्पतालों में भेजा जाएगा। गुरुवार को कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने हरी झंडी दिखाकर नए 102 महतारी एक्सप्रेस रवाना किया। ये सभी वनांचल क्षेत्रों के प्राथमिक व उपस्वास्थ्य केंद्रों के लिए है। 

इसके उपयोग से जननी सुरक्षा, मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी आने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इन एंबुलेंस को बोड़ला ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दलदली, जुनवानी, झलमला, पंडरिया ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छीरपानी, सहसपुर लोहारा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर और कवर्धा ब्लॉक के उप-स्वास्थ्य केन्द्र रबेली के लिए रवाना किया। 

पूर्व में यहां 11 महतारी एक्सप्रेस वाहन थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर 17 हो गई है। साथ ही 5 संजीवनी एक्सप्रेस की सेवाएं भी उपलब्ध है। 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button