छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

देवांगन जन कल्याण समिति द्वारा रिसाली निगम को सौपा सूखा राशन सामाग्री

वर्तमान में वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण की श्रृंखला को तो?ने हेतु देशव्यापी लॉकडाउन के कारण उत्पन्न हुए स्थिति के चलते दिहाड़ी मजदुर परिवारो के समक्ष रोजीरोटी और जीवनयापन की समस्या आ गई जरूरतमंद परिवारों को भूख से बचाने हेतु निगम रिसाली प्रशासन द्वारा दान दाताओं से की गई अपील का बहुत ही सकारात्म परिणाम देखने को मिला है नित्य प्रतिदिन क्षेत्र के समाजिक संगठनों युवा संगठनों के समुह एवं जागरूक सेवाभावी व्यक्तियों द्वारा निगम कार्यालय में फुड वितरण केन्द्र को सूखा राशन सामाग्री सौपकर संकट के इस घंडी में मानवीय संवेदनाओं की मिशाल पेश कर रहें है रिसाली निगम में प्रतिदिन सेवा भावी व्यक्तियों एवं दानदाताओं का अनवरत आना जारी है इसी कडी  में आज देवंागन जनकल्याण समिति भिलाई नगर एवं परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली द्वारा 5 क्विंटल चावल, एक बोरी आलू, एक बोरी प्याज, दस किलो दाल, आधा किलो मिर्ची, दस पैकेट नमक, निगम रिसाली प्रशासन को सौपा गया निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे एवं जोन आयुक्त रमाकांत साहू ने देवांगन के प्रति कृतज्ञ प्रकट करते हुए आभार प्रकट किये है इस अवसर पर देवांगन समाज के अध्यक्ष रामानंद देवांगन प्रमुख सलाहकार देवव्रत देवांगन, विष्णु लाल देवांगन, अनंत कुमार देवांगन, नरेन्द्र कुमार देवांगन, गोवर्धन प्रसाद देवांगन एवं दिनेश देवांगन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button