कलेक्टर, एस.पी. ने किया अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बार्डर का निरीक्षण,
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कलेक्टर, एस.पी. ने किया अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बार्डर का निरीक्षण, सीमायें सील
कांकेर- जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील क्षेत्र छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बार्डर का कलेक्टर के.एल.चौहान और पुलिस अधीक्षक एम.आर.अहीरे ने आज शनिवार को निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। पखांजूर तहसील के महाराष्ट्र सीमा स्थित यह क्षेत्र अतिसंवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित हैं, सामान्य दिनों में भी यहॉ आवागमन सहज नहीं है। लॉकडाउन के कारण प्रशासन द्वारा सीमाओं को सील कर आवागमन रोक दिया गया है तथा स्थानीय बोली में लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की समझाईश दी जा रही है व नोवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक उपायों का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री के.एल. चौहान और पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर.अहीरे ने शनिवार को पखांजूर तहसील अंतर्गत अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित गांव पी.व्ही.18 मायापुर और मरोड़ा के महाराष्ट्र बार्डर का निरीक्षण किया, उक्त गांव महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिला अंतर्गत पेन्ड्री थाना से लगा हुआ है तथा अतिसंवेदनशील है। कलेक्टर, एस.पी.ने बार्डर निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से बातचीत की एवं सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण लॉकडाउन का विशेष ध्यान रखने और नोवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाईश दी, साथ ही अधिकारीयों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि पगडण्डी रास्तों से भी पड़ोसी राज्य से लोगों का आवागमन न हो यह सुनिश्चित किया जाय। अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है तथा छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र बार्डर सील कर दिया गया है, इन मार्गों से आवागमन रोक दिया गया है और ग्रामीणों के सहयोग से सतत निगरानी बरती जा रही है। कलेक्टर श्री चौहान और पुलिस अधीक्षक श्री अहीरे ने इस दौरान ग्रामीणों को मास्क का वितरण किया, साथ ही जरूरतमंद व्यक्तियों साधना मिस्त्री, आशालता बैरागी, शोभा, रेखापाल, श्यामली, रीना, जग, मनोसुरवी, डाली दासी, गुलापी, दशरी, गीता, कौशिल्या आदि को चांवल-दाल के अलावा आलू ,प्याज, तेल आदि भी प्रदान किया गया।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर राजेन्द्र जायसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.एल.उइके, एस.डी.एम.पखांजूर निशा नेताम, डी.एस.पी.अमृत कुजूर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.आर.ठाकुर, तहसीलदार शेखर मिश्रा भी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100