देश दुनिया

अरुणाचल प्रदेश: लॉकडाउन में सब्जियों की कमी का सामना कर रहे लोग | Arunachal Pradesh People facing shortage of vegetables in lockdown | nation – News in Hindi

अरुणाचल प्रदेश: लॉकडाउन में सब्जियों की कमी का सामना कर रहे लोग

अरुणाचाल प्रदेश: लॉकडाउन में सब्जियों की कमी का सामना कर रहे लोग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उपायुक्तों को लिखे पत्र में कृषि सचिव बिडोल तायेंग ने कहा कि असम से सब्जियों का आयात या तो रोक दिया गया है या परिवहन की कमी के कारण आ नहीं पा रहा है.

ईटानगर. देश में चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) के बीच राज्य कृषि विभाग ने बाजारों में सब्जियों की कमी से निपटने के लिए सभी जिलों के उपायुक्तों को कृषि उत्पादन विपणन समिति (APMC) के कामकाज की समीक्षा करने की सलाह दी है.

उपायुक्तों को लिखे पत्र में कृषि सचिव बिडोल तायेंग ने कहा कि असम से सब्जियों का आयात या तो रोक दिया गया है या परिवहन की कमी के कारण आ नहीं पा रहा है. इसके कारण राज्य में सब्जियों की कमी हो रही है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जियां कस्बों के बाजार में आने के कारण अधिकतर जिलों में स्थिति अभी ठीक है लेकिन राजधानी में स्थिति बिगड़ रही है.

100 मीट्रिक टन आलू होने की बात कही

एपीएमसी को पहले से ही जिले में अतिरिक्त हो गईं सब्जियों को किल्लत वाले जिलों में भेजने के लिए कहा गया है. पत्र में कहा गया है कि यदि सब्जियां आवश्कता से अधिक हैं तो संबंधित जिला एपीएमसी के माध्यम से राज्य की राजधानी को भी भेजा जा सकता है. इसके अतिरिक्त बांदरदेवा और पापुम पारे के शीत भंडारणों में लगभग 100 मीट्रिक टन आलू होने की बात कही गई है.अरुणाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड (एपीएएमबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओकीत पालिंग को सभी एपीएमसी के साथ समन्वय करने के लिए राज्य नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 18, 2020, 6:49 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button