केंद्रीय मंत्री का सुझाव- पुरी रथ यात्रा पर फैसले से पहले शंकराचार्य से सलाह ले ओडिशा सरकार | Pratap Sarangi urges Naveen to hold discussions on Rath Yatra | nation – News in Hindi
ये रथयात्रा 23 जून से शुरू होने वाली है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha’s CM Navin Patnaik) को लिखे एक पत्र में, केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से निपटने में ओडिशा सरकार (Odisha Government) के प्रयासों की सराहना की.
सीएम पटनायक को लिखा पत्र
मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में, सारंगी ने प्रकोप से निपटने में ओडिशा सरकार (Odisha Government) के प्रयासों की सराहना की, जिसमें कहा गया कि राज्य भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है. एमएसएमई (MSME) और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री सारंगी ने पत्र में कहा कि 23 जून से शुरू होने वाली रथ यात्रा भी इस प्रकोप से जन-उत्साह के स्तर और भागीदारी के पैमाने पर प्रभावित होने वाली है.
ओडिशा के वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि मेरा मानना है कि प्रतिबंधों के बीच सभी के मन और भावना की एकता को दर्शाते हुए त्यौहार को सदियों पुरानी दिव्य परंपराओं के अनुसार आयोजित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन को गोवर्धन पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य, गजपति महाराज, मुक्ति मंडप के विद्वानों, दैतपति, मंदिर के सेवादारों और अन्य लोगों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करना चाहिए.सेवादारों को ट्रस्ट देगा पांच हजार रुपये
वहीं श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मंदिर बंद होने के चलते संकट में आए प्रत्येक सेवदार को पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद करने का शुक्रवार को फैसला किया. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य रामचंद्र दासमहापात्र ने बताया कि करीब 2,200 सेवादार परिवार के नौ हजार लोग हैं जिनकी सहायता की जाएगी. एसजेटीए के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने कहा कि पुरी स्थित श्री जगन्नाथ तीर्थ करीब एक महीने से बंद है. कोविड-19 महामारी की वजह से उत्पन्न अभूतपूर्व स्थिति को देखते हुए प्रत्येक सेवादार के परिवार को आर्थिक मदद मिलेगी.
नीति प्रशासक (प्रशासक, अनुष्ठान) जितेंद्र साहू ने कहा कि राशि जल्द ही सेवादारों के खाते में भेजी जाएगी. उल्लेखनीय है कि मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए मार्च महीने के तीसरे हफ्ते में लॉकडाउन से पहले ही कोरोना वायरस के चलते बंद कर दिया गया था. हालांकि, सेवादारों को 12वीं सदी के इस तीर्थस्थल में अनुष्ठान करने की अनुमति है.
ये भी पढ़ें-
भारत सरकार के इस फैसले से खुश हुए राहुल, कहा- मेरी बात मानने के लिए शुक्रिया
कुमारस्वामी के बचाव में सीएम येडियुरप्पा, कहा-सादगी से की बेटे की शादी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 18, 2020, 7:18 PM IST