Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में जबर्दस्त आंधी और तेज बारिश | weather-update-heavy-rain-and-storm-in-delhi-and-ncr | delhi-ncr – News in Hindi


दिल्ली और एनसीआर के इलाके में तेज बारिश और आंधी.
दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिनभर की गर्मी के बाद बारिश और तेज आंधी आई. इस दौरान कई जगहों से ओले पड़ने की भी खबरें आई हैं.
Rain lashes parts of Delhi; Visuals from near Red Fort pic.twitter.com/0wSlKPbitd
— ANI (@ANI) April 18, 2020
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से मौसम में बदलाव
दिल्ली और एनसीआर के इलाके में लगातार दूसरे दिन हुई बारिश की वजह देश के उत्तरी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक देश के पहाड़ी इलाकों और खासकर उत्तरी राज्यों में आए मौसम के बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ ही है. इसके सक्रिय रहने के कारण ही पिछले कई दिनों से पहाड़ी राज्यों में जबर्दस्त बारिश और ओले पड़ने की खबरें आई हैं. इन्हीं वजहों से दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी मौसम बदला है.
आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक प्रादेशिक पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत के दौरान यह जानकारी दी थी कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, उत्तराखंड समेत कई इलाकों में मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बारिश और कई जगह ओले पड़ने की संभावना जताई थी.
ये भी पढ़ेंः
केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कहा-कोरोना वॉरियर्स की डेथ पर परिवार को मिलेगा 1 करोड़
CM नीतीश पर प्रशांत किशोर का हमला, कहा- देशभर में फंसे हैं बिहार के लोग, पढ़ा रहे मर्यादा का पाठ
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 18, 2020, 6:47 PM IST