छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री एल्मा ने कोहकामेटा बाजार में मिच्चेबाई से खरीदे केले स्थानीय बाजार में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के बारे में ली जानकारी 

कलेक्टर श्री एल्मा ने कोहकामेटा बाजार में मिच्चेबाई से खरीदे केले
स्थानीय बाजार में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के बारे में ली जानकारी 
    नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
 कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम की दिशा में लॉकडाउन के मद्देनजर आज ओरछा विकासखण्ड के ग्राम बासिंग, कुंदला और कोहकामेटा का भ्रमण कर व्यवस्था देखी। कलेक्टर श्री एल्मा ने कोहकामेटा में लगे स्थानीय बाजार की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। कलेक्टर श्री एल्मा ने अपने भ्रमण के दौरान बाजार में मिच्चेबाई नुरेटी से केले खरीदे। उन्होनंे मिच्चेबाई से आत्मीय बातचीत की और राज्य शासन द्वारा दिये जा रहे दो माह के एक मुश्त राशन अप्रैल और मई माह के बारे में पूछा। बातचीत के दौरान मिच्चेबाई नुरेटी ने अपनी स्थानीय माड़िया भाषा में बताया कि उन्हें दो माह का राशन मिल गया है। कलेक्टर  ने केले के बदले मिच्चेबाई नुरेटी को पैसे दिये। उसने मुस्कुराते हुए पैसे लिये और बताया कि ये केले उनके घर की बाड़ी का है और यह केला शहर में मिलने वाले केलों से ज्यादा दिनों तक रखने से भी खराब नहीं होता है, ये खाने में भी स्वादिष्ट और मीठा है। 
कलेक्टर श्री एल्मा ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बाजार में आये ग्रामीणों से बातचीत करते हुए ग्रामीणों को लॉकडाउन का पालन करना, सोशस डिस्टंेस का पालन करने सहित अपने घरों में ही रहने तथा साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने की समझाईश दी। उन्होने कहा कि लॉकडाउन की अवधि 03 मई 2020 तक बढ़ा दी गई है। इसलिए जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करे। कलेक्टर श्री एल्मा ने बाजार में व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और ग्रामीणों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव में आवश्यक सामानों के परिहवन में अपना सहयोग दें। 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button