देश दुनिया

राष्ट्रपति भवन परिसर में रहने वाले सफाई कर्मी के रिश्तेदार की कोरोना से मौत, पूरा इलाका सील | nation – News in Hindi

राष्ट्रपति भवन परिसर में रहने वाले सफाई कर्मी के रिश्तेदार की कोरोना से मौत, पूरा इलाका सील

सफाईकर्मी और उसके परिवार के 30 सदस्य सेल्फ आईसोलेशन में भेज दिए गए हैं

Coronavirus: यह कर्मी और इसका पूरा परिवार इस रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था. इसके साथ ही उनके उपचार के समय भी यह वहां गया था.

नई दिल्ली. राष्ट्रपति भवन (President Estate) के परिसर में रहने वाले एक सफाई कर्मी के रिश्तेदार की कोरोना वायरस (Coronavirus) से मौत के बाद उसके घर को सील कर दिया गया है. यह कर्मी और इसका पूरा परिवार इस रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था. इसके साथ ही उनके उपचार के समय भी यह वहां गया था. इस कर्मचारी का मकान प्रेसिडेंट एस्टेट में पॉकेट- ए में गेट नंबर 17 के पास है. यह व्यक्ति अधिकारियों के दफ्तर में काम करता था. पूरे इलाके को WHO की गाइडलाइन के मुताबिक सील कर दिया गया है.

ये सफाईकर्मी राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी के दफ्तर में भी सफाई किया करता था. अधिकारी को सेल्फ आइसोलेशन में भेजा गया है. यह व्यक्ति अपने परिवार के 30 सदस्यों के साथ प्रेसिडेंट एस्टेट में रहता है. इस व्यक्ति को उसके परिवार के 30 सदस्यों के साथ सेल्फ आइसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं.  हालांकि अभी तक इस सफाईकर्मी के पूरे परिवार में किसी भी सदस्य में कोरोना का लक्षण नहीं है.

ये भी पढ़ें :-

COVID-19: दिल्ली के जहांगीरपुरी मोहल्ले में 31 नए मामले, प्रशासन में हड़कंपघरों में इबादत करें, इफ्तार में गरीबों को राशन दें… रमजान पर एडवाइजरी जारी

Covid 19:दिल्ली में 71 हुई Corona Hotspot की संख्या, तीन नए इलाके और घोषित

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 18, 2020, 3:36 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button