देश दुनिया

COVID 19: इंदौर में सर्वे कर रही टीम पर चाकू से हमला, स्‍थानीय लोगों के साथ एक स्वास्‍थ्य कर्मी घायल goon attack on health workers in indore nodss | indore – News in Hindi

COVID 19: इंदौर में सर्वे कर रही टीम पर चाकू से हमला, स्‍थानीय लोगों के साथ एक स्वास्‍थ्य कर्मी घायल

इंदौर के विनोबा नगर में सर्वे कर रहे डॉक्टर, टीचर, पैरामेडिकल और आशा कार्यकर्ताओं पर अचानक ही पारस नाम के एक युवक ने हमला कर दिया. (सांकेतिक तस्वीर)

हमलावर ने चाकू लेकर टीम पर हमला (Attack) बोल दिया, बीच बचाव करने आए पड़ोसियों को चाकू लगा और वे घायल हो गए हैं. इसके साथ ही एक स्वास्‍थ्य कर्मी के सिर और हाथ पर चोट आई है.

इंदौर. कोरोना संक्रमण के इस दौर में हमारे लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर जंग लड़ रहे डॉक्टर्स, चिकित्साकर्मी और पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी और अभद्रता की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर ऐसी ही खबर इंदौर से है. यहां पर एक बार फिर सर्वे कर रही स्वास्‍थ्य विभाग की टीम पर हमला किया गया. इस बार हमला एक बदमाश ने किया. इस दौरान उसने चाकू लेकर टीम पर हमला बोल दिया, बीच बचाव करने आए पड़ोसियों को चाकू लगा और वे घायल हो गए हैं. इसके साथ ही एक स्वास्‍थ्य कर्मी के सिर और हाथ पर चोट आई है.

नशे की हालत में था हमलावर
इंदौर के विनोबा नगर में सर्वे कर रहे डॉक्टर, टीचर, पैरामेडिकल और आशा कार्यकर्ताओं पर अचानक ही पारस नाम के एक युवक ने हमला कर दिया. इस दौरान वो नशे की हालत में था. बताया जा रहा है कि वो नशा बेचने का ही काम करता है, हमला करने पर स्‍थानीय लोगों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उनको भी मारने के लिए वो चाकू लेकर दौड़ा. हमले में स्‍थानीय लोगों के साथ्‍ एक स्वास्‍थ्यकर्मी भी घायल हो गया है.

पहले भी हुआ था हमलाइससे पहले इंदौर के ही टाट पट्टी बाखल इलाके में भी स्वास्‍थ्य जांच के लिए गई टीम पर लोगों ने हमला कर दिया था. इस दौरान लोगों ने टीम के पहुंचते ही पथराव और विरोध शुरू कर दिया था. पूरे इलाके में उस दौरान जमकर हंगामा हुआ. तनाव को देखते हुए बड़ी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया था. टाट पट्टी बाखल इलाके में बीते दिनों एक शख्स की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. उस मरीज के संपर्क में जो लोग भी आए स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी स्क्रीनिंग के लिए गयी थी, लेकिन सहयोग करने के बजाए इलाके के लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम का विरोध करने पर आमादा हो गए थे. धीरे-धीरे शुरू हुआ विरोध तेज होता गया और बात पथराव तक आ पहुंची. कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए इस इलाके को कैंटोमेंट घोषित किया गया था. सुरक्षा के लिहाज से बेरिकेडिंग की गई थी, लेकिन गुस्साई भीड़ ने बेरिकेड भी तोड़ दिए थे.

डॉक्टरों पर थूंका भी था
वहीं शहर के रानीपुरा इलाके में कुछ दिन पहले जांच के लिए गए डॉक्टरों पर स्‍थानीय लोगों ने थूंक दिया था. इसके बाद डॉक्टरों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी.

इनपुटः मनोज

ये भी पढ़ेंः पति Lockdown में राजस्‍थान फंसा था, भोपाल में नेत्रहीन पत्नी का किया Rape

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 18, 2020, 2:04 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button