Uncategorized

पेंशनर की सूचना पर महापौर पेंशन शाखा पहुॅचीं

डाटा जल्द अपडेट करें, किसी भी पेंशनर को परेशानी न हो-महापौर

दुर्ग! महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर एवं आयुक्त लोकेश्वर साहू के निर्देश पर नगर पालिक निगम दुर्ग के समस्त निराश्रित पेंशनरों का डाटा अपडेट किया जा रहा है। आज एक निराश्रित पेंशनर की शिकायत पर महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर तत्काल पेंशन शाखा पहुॅचीं। उन्होंने कार्य की जानकारी ली तथा लेटलतीफी के लिए आपरेटर सहित अधिकारियों को फटकार लगायी। उन्होंने कहा काम आपका है किसी प्रकार प्रकरणों को अपडेट कर निराश्रितों को नियमित पेंशन राशि का वितरण करेगें। फिर पेंशनर निगम का चक्कर क्यों लगायेगा। जहॉ से भी उसे ठीक करना है जल्दी ठीक करें। कोई भी पेंशनर परेशान न हो इसका ध्यान रखें।

इस संबंध में विभागीय अधिकारी ने महापौर को जानकारी में बताया कि पेंशनरों का आईसीआईसी बैंक का खाता बंद कराया जा रहा है अब तक 7500 पेंशनरों का खाता बंद कराया जा चुका है, शेष के खाता बंद करने की प्रक्रिया जारी है। बहुत से पेंशनरों का पेंशन राशि 24 जनवरी को आईसीआईसी बैंक के माध्यम से उनके व्यक्तिगत बैंक खातों में भेजा गया है दो दिन अवकाश होने के कारण उन्हें पेंशन नहीं मिल पाया है जिसका पता करने निगम कार्यालय हितग्राही आये हुये हैं। बहुत से पेंशनरों के खाता में नाम व अन्य प्रकार के प्रमाण में हो रही परेशानी की वजह से पेंशन राशि वापस हो रहा है। महापौर ने अधिकारियों से कहा जो भी किसी भी पेशनरों को भुगतान में परेशानी नहीं होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button