सील किये गये इलाकों के लिए बड़ी खबर, 4 हफ्तों तक नहीं आया कोई कोरोना केस तो मिलेगी ढील | Containment Ops to be Scaled Down if No Secondary Coronavirus Case for 4 Weeks says Union Health Ministry | nation – News in Hindi


(AP Photo/Channi Anand)
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कहा, ‘कन्टैन्मन्ट क्षेत्र के लिए चलाये जाने वाले अभियान का उद्देश्य संक्रमण की चेन को तोड़ना है
इसमें कहा गया है कि जहां संक्रमण के अधिक मामले आये है, उनके लिए निगरानी का बंद होना, एक अन्य क्षेत्र से भिन्न हो सकता है यदि इन क्षेत्रों के बीच कोई भौगोलिक निरंतरता नहीं हो. हालांकि गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) और इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) के लिए निगरानी जारी रहेगी.
170 जिलों को हॉटस्पॉट घोषित किया
इसमें कहा गया है कि राज्यों को यह सुनिश्चित करना होगा कि इन क्षेत्रों में इस महामारी से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जाये और संक्रमण की इस चेन को तोड़ा जाये. देश में महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और राजस्थान से बड़ी संख्या में मामले सामने आये है. केन्द्र ने 170 जिलों को हॉटस्पॉट घोषित किया है . इसके अलावा 207 जिलों की पहचान गैर-हॉटस्पॉट जिलों के रूप में की है.स्वास्थ्य मंत्रालय के दस्तावेज के अनुसार अधिकारी कन्टैन्मन्ट क्षेत्र में सक्रिय मामलों का पता लगायेंगे और सभी संदिग्ध मामलों तथा जोखिम वाले संपर्कों की जांच करेंगे, सभी संदिग्ध या पुष्ट मामलों को अलग करेंगे और सामाजिक दूरी को बनाये रखने संबंधी कदमों को लागू करेंगे.
मामलों की संख्या बढ़कर 13,387
मंत्रालय ने कहा, ‘कन्टैन्मन्ट क्षेत्र के लिए चलाये जाने वाले अभियान का उद्देश्य संक्रमण की चेन को तोड़ना है ताकि कोरोना वायरस के कारण प्रभावित होने वाले मरीजों की संख्या और मृत्युदर को कम किया जा सके.’ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस के कारण 420 लोगों की मौत हो चुकी है और शुक्रवार को देश में इसके मामलों की संख्या बढ़कर 13,387 हो गई है. (एजेंसी इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: क्या ठीक होने के बाद मरीज़ों में दोबारा लौट रहा है कोरोना वायरस? 3 देशों में मिले हैं मामले
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 18, 2020, 8:47 AM IST