देश दुनिया
coronavirus Covid19 india live updates on 18th april | Covid19 India Updates Live: देश भर में कोरोना के मामले 14,000 के पार, गुजरात में मामले एक हजार पार | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले 14,000 के करीब पहुंचने के बीच गुजरात शुक्रवार को छठा राज्य बन गया, जहां एक हजार से अधिक मामले पाये गए हैं जबकि केंद्र सरकार ने कहा है कि पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के मामले दुगुने होने में लगने वाला समय बढ़ा है.
केंद्र चीन से गुरूवार को यहां पहुंची करीब पांच लाख त्वरित जांच किट उन राज्यों को बांटने की तैयारी में है, जहां सबसे ज्यादा मामले पाये गए हैं. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 24 मार्च को पहला देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) लागू होने से पहले कोरोना वायरस के मामले तीन दिन में दुगुने हुए थे, जबकि पिछले एक सप्ताह में इसमें 6 . 2 दिन लगे.
मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा ,’लॉकडाउन से पहले कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तीन दिन में दुगुने हो रहे थे . जबकि पिछले सात दिन में यह दर 6 . 2 दिन रही . वहीं, केंद्रशासित प्रदेशों और 19 राज्यों में यह दर राष्ट्रीय औसत से कम है .’