देश दुनिया

कब और कैसे होती है कटे हाथ को फिर जोड़ने की सर्जरी? | Know when and how re-implant surgery can be performed on severed hand bhvs | knowledge – News in Hindi

कब और कैसे होती है कटे हाथ को फिर जोड़ने की सर्जरी?

पंजाब पुलिस के एक अफसर के कटे हाथ को फिर जोड़ा गया. फाइल फोटो.

कोरोना वायरस आपदा के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान कई जगहों से हिंसा की खबरें आ रही हैं. पंजाब में एक समुदाय और पुलिस के बीच तनाव बढ़ जाने के बाद एक पुलिसकर्मी पर घातक हमला किया गया. कटे हाथ को डॉक्टरों ने शरीर से जोड़ने के लिए एक लंबी सर्जरी की, जिसके बारे में जानना आपके लिए ज़रूरी है.

कोविड 19 (Covid 19) संक्रमण के संकट के चलते लॉकडाउन (Lockdown) के हालात में पटियाला (Patiala) में कर्फ्यू पास को लेकर निहंग समुदाय (Nihang Community) ओर पंजाब पुलिस (Punjab Police) के बीच बीते रविवार को संघर्ष हुआ था, जिसमें एक पुलिसकर्मी का हाथ भीड़ ने काट दिया था. चंडीगढ़ (Chandigarh) के पीजीआई मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ने इस कटे हाथ को फिर जोड़ने की सर्जरी (Surgery) सफलतापूर्वक की. इस तरह की अनोखी सर्जरी के बारे में आप क्या जानते हैं?

करीब साढ़े सात घंटे तक चली इस सर्जरी के बाद पुलिसकर्मी का कटा हाथ वापस जोड़ा गया. इंस्टिट्यूट के डॉ. जगतराम की मानें तो यह सर्जरी बेहद मुश्किल प्रक्रियाओं वाली होती है, जिसमें समय बहुत अहम होता है यानी समय ज़्यादा बीत जाने के बाद ऐसी सर्जरी तकरीबन नामुमकिन हो जाती है. दूसरी तरफ, इस मामले में पुलिसकर्मी का खून भी काफी बह चुका था इसलिए यह और जटिल काम था. बहरहाल, इस सर्जरी के बारे में ज़रूरी बातें आपके लिए जानना दिलचस्प होगा.

कैसे की जाती है यह सर्जरी?
कटे हुए हाथ को शरीर से वापस जोड़ने की सर्जरी में सिर्फ हाथ ही नहीं बल्कि और भी अंगों को जोड़ना पड़ता है, जैसे ​हड्डियों, मांसपेशियों, धमनियों, शिराओं, नसों और अन्य पेशियों आदि को जोड़ने की यह प्रक्रिया एनैस्टोमॉसिस कहलाती है. डॉ. जगतराम के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस की खबर की मानें तो ये सब इसलिए किया जाता है ताकि हाथ में सर्कुलेशन पूरी तरह हो सके.किन मामलों में होती है री-इंप्लांट सर्जरी?
इस सर्जरी के लिए सबसे अहम समय होता है यानी अंग को कटे हुए कितना समय हुआ है, इस पर निर्भर करता है कि सर्जरी संभव होगी या नहीं. अगर कटे हुए अंग की हालत सड़ने तक पहुंच जाए तो यह सर्जरी बेहद मुश्किल होती है. दूसरी बात यह है कि अंग कटा कैसे है, यह भी अहम होता है. अगर किसी साफ कट यानी चाकू या तलवार के वार से अंग कटा हो तो इस सर्जरी की संभावना ज़्यादा होती है. जबकि अगर अंग बुरी तरह कुचल गया हो या ऐसे किसी ढंग से कटा हो तो सर्जरी की संभावना बहुत कम होती है.

corona virus update, covid 19 update, nihang community, punjab police, punjab violence, कोरोना वायरस अपडेट, कोविड 19 अपडेट, निहंग सरदार, पंजाब पुलिस, पंजाब हिंसा

पटियाला में बीते रविवार निहंग समुदाय ने पंजाब पुलिस के एएसआई पर हमला किया था. टीवी की खबर का स्क्रीनशॉट.

चूंकि इस मामले में पुलिसकर्मी का हाथ एक साफ कट के साथ शरीर से अलग हुआ था और समय रहते पुलिसकर्मी को अस्पताल पहुंचाया जा सका इसलिए री-इंप्लांट संभव हुआ.

क्या ठीक से काम करेगा फिर जुड़ा हाथ?
यही इस सर्जरी का मकसद होता है और सर्जरी कामयाब होने पर हाथ पूरी तरह सामान्य तो नहीं होता, लेकिन कुछ हद तक काम करता है. अध्ययनों की मानें तो संवेदना बहाल होने की गुंजाइशें कम होती हैं और फिर हर केस में अलग अलग नतीजे हो सकते हैं.

पुलिसकर्मी के केस में डॉक्टरों का कहना है कि सर्जरी कामयाब हुई है और खून का स्राव काफी अच्छा है. अगले कुछ दिनों तक मरीज़ की हालत पर नज़र रखी जाएगी. डॉक्टरों का यह भी कहना है ​चूंकि कटने के बाद पुलिसकर्मी का हाथ सड़क पर गिर गया था इसलिए किसी इन्फेक्शन की आशंका हो सकती है, इसलिए अगला करीब एक हफ्ता पुलिसकर्मी के लिए अहम है. हाथ का जख्म पूरी तरह भरने में तीन महीने लगेंगे और फिर पेशेंट को नियमित रूप से फिज़ियोथैरेपी की मदद लेना होगी.

ये भी पढ़ें :-

केरल में कैसे हो रही है कोरोना रोगियों की सबसे ज्यादा रिकवरी?

इस देश में कोरोना के कारण सुनसान सड़कों पर आराम करने लगे शेर!

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए नॉलेज से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 17, 2020, 5:56 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button