1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना, फटाफट जानिए क्या है आज का भाव – gold silver price today 17 april 2020 June future price fell by rs 1500 per 10 gram know the latest rates | business – News in Hindi
जून वायदा बाजार में गोल्ड का भाव लुढ़का
शुक्रवार को जून वायदा बाजार में गोल्ड के भाव में 1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट देखने को मिली. सोना और चांदी की कीमतों में यह गिरावट ग्लोबल इक्विटी मार्केट में तेजी और रुपया मजबूत होने की वजह से आई है.
चांदी की कीमतों में भी आज 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. जून वायदा वाले चांदी का भाव 42,667 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रहा.
इस हफ्ते रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था सोना
इसके पहले सेशन में डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट के बाद सोना का भाव रिकॉर्ड उच्चतम स्तर यानी 47,327 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था. याद दिला दें कि गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 76.87 के स्तर पर आ गया था, जोकि एक रिकॉर्ड स्तर था. भारत में गोल्ड की कीमतों पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क और 3 फीसदी जीएसटी देना होता है.यह भी पढ़ें: कोरोना लाया दुनिया की सबसे बड़ी मंदी! RBI गवर्नर ने कहा- बच सकता है भारत अगर..
वैश्विक बाजार की बात करें आज यहां भी गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को को मिली. वैश्विक बाजार में स्पॉट गोल्ड का भाव 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,716.56 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर पहुंच चुका है. हालांकि, साप्ताहिक आधार पर इसमें 1.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली. गोल्ड के अलावा चांदी का भाव भी 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 15.51 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर आ गया है.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का ऐलान
भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के सीरीज 1 गोल्ड बॉन्ड के ओपनिंग के बारे में जानकारी दे दी है. इसके मुताबिक, सीरीज 1 गोल्ड बॉन्ड 20 अप्रैल से 24 अप्रैल के लिए खुलेगा. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला जाएगा. अप्रैल से सितंबर के बीच कुल 6 बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की कंगाली! कोविड-19 की वजह से पहली बार खड़ी हो सकती है ये मुश्किल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 17, 2020, 6:17 PM IST