देश दुनिया

गैर कोरोना मरीजों के इलाज से इनकार नहीं कर सकते अस्‍पताल: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री | CoronaVirus Non Covid patients must not be neglected Health Minister Dr Harsh Vardhan | nation – News in Hindi

गैर कोरोना मरीजों के इलाज से इनकार नहीं कर सकते अस्‍पताल: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने कहा कि कोई भी अस्‍पताल गैर कोरोना मरीजों के इलाज से इनकार नहीं कर सकता.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Ministry of Health) के ज्‍वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा क‍ि देश में कोरोना वायरस संक्रमण (CoronaVirus) के कुल मामले बढ़कर 13,387 हो गए हैं. इससे देश में अब तक 437 लोगों की मौत हो चुकी है.

नई दिल्‍ली. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना संकट (coronaVirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान गैर-कोरोना मरीजों का इलाज करने से कोई भी अस्‍पताल या डॉक्‍टर इनकार नहीं कर सकता है. उन्‍होंने कहा कि हमें मरीजों की तरह से शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ अस्‍पतालों ने आपातकालीन हालत में भी मरीजों का इलाज करने से मना कर दिया. ऐसा नहीं होना चाहिए.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने मेडिकल सुपरिटेंडेट्स के साथ बैठक की
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि मैंने इस संबंध में एक बैठक की और चिकित्सा अधीक्षकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि ऐसे मामले दोबारा सामने ना आएं. इस महामारी के दौर में किसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित गैर कोरोना मरीजों के इलाज में कोई दिक्‍कत ना आए. कोई भी अस्‍पताल इलाज करने से मना न करे.

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश में 3 मई तक लॉकडाउन होने के कारण बड़े स्‍तर पर प्राइवेट क्षेत्र की मेडिकल सेवाएं बंद हैं. कुछ सारे नर्सिंग होम बंद चल रहे हैं. केवल नाम मंत्र या एमरजेंसी मरीजों को ही देखा जा रहा है. ज्‍यादातर मरीजों को लौटा दिया जा रहा है. इस कारण से सरकारी अस्‍पतालों पर दबाव और बढ़ता जा रहा है.

देश में 24 घंटे में 23 की मौत, 1007 नए केस
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ज्‍वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा क‍ि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13,387 हो गए हैं. इससे देश में अब तक 437 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हुई है. जबकि देश में 1007 केस सामने आए हैं.

लव अग्रवाल ने बताया देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बढ़ोतरी में 40 फीसदी की कमी आई है. देश में 15 मार्च से 31 मार्च तक कोरोना संक्रमण में औसत बढ़ोतरी 2.1 थी. जबकि 1 अप्रैल के बाद से यह 1.2 है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा हमारी कोशिश तेजी से काम करने की है. हम कोरोना मरीजों का इलाज प्‍लाज्‍मा तकनीक से भी करने पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

देश में कोरोना से लड़ने को बनाया UV रैकेट, हर चीज को कर देगा संक्रमणमुक्‍त

उद्धव सरकार ने मकान मालिकों से कहा- किराएदारों से 3 महीने तक ना वसूलें रेंट

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 17, 2020, 7:03 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button