वीरेन्द्र निषाद बने छग निषाद युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष

दुर्ग। छत्तीसगढ़ निषाद (केवट) समाज के दुर्ग जिला संगठन द्वारा डॉक्टर घनश्याम निषाद दुर्ग जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला स्तरीय सामाजिक मासिक बैठक आयोजित की गई। इसमे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और इसके साथ ही इस महीने 2 परिक्षेत्र चिरपोटी परिक्षेत्र और. चरोदा परिक्षेत्र में चुनाव सम्पन्न हुआ था जिसमे निर्वाचित हुए सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का दुर्ग जिला संगठन द्वारा सम्मान करते हुए शपथ ग्रहण कराया गया।
इसके पश्चात युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद का चुनाव लोकतान्त्रिक तरीके से कराया गया जिसमे 2 युवा भाइयो ने फॉर्म भरा था। चुनाव हेतु जिला संगठन के पदाधिकारी परिक्षेत्र के पदाधिकारी महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी एवं युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सभी ने अपना मतदान किया। कुल 20 मत किया गया था जिसमे ग्राम कोटनी निवासी विरेन्द्र निषाद युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हेतु 17 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए ।


