देश दुनिया

कोरोना: PM मोदी ने दक्षिण अफ्रीका और मिस्र के राष्‍ट्रपति से की बात, सहयोग का दिया आश्‍वासन | Kovid 19 Prime Minister Modi assured supply of essential medicines to South Africa | rest-of-world – News in Hindi

कोरोना: PM मोदी ने दक्षिण अफ्रीका और मिस्र के राष्‍ट्रपति से की बात, सहयोग का दिया आश्‍वासन

प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण अफ्रीका को आवश्यक दवाओं की आपूर्ति का आश्वासन दिया

CoronaVirus: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने ट्वीट में कहा, ‘राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से कोविड-19 की चुनौतियों के बारे में अच्छी चर्चा हुई और दक्षिण अफ्रीका को आवश्यक दवाओं की आपूर्ति बनाये रखने में भारत के पूर्ण सहयोग का अश्वासन दिया.’

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से बातचीत की और दक्षिण अफ्रीका को कोरोना वायरस महामारी (CoronaVirus) के खिलाफ लड़ाई में आवश्यक दवाओं की आपूर्ति के लिये भारत के सहयोग का आश्वासन दिया.

पीएम मोदी ने कहा- राष्‍ट्रपति सिरिल से अच्‍छी चर्चा हुई
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से कोविड-19 की चुनौतियों के बारे में अच्छी चर्चा हुई और दक्षिण अफ्रीका को आवश्यक दवाओं की आपूर्ति बनाये रखने में भारत के पूर्ण सहयोग का अश्वासन दिया.’ प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी से भी कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की.

भारत हर संभव मदद करेगामोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी से कोविड-19 के बारे में भारत और मिस्र की स्थिति को लेकर टेलीफोन पर चर्चा की. भारत वायरस को फैलने से रोकने और इसके प्रभाव को नियंत्रित करने के मिस्र के प्रयासों में हर संभव मदद देगा.’
सरकार ने पेरासिटामोल से तैयार फार्मूलेशंस के निर्यात से प्रतिबंध हटाया
कोरोना वायरस महामारी के संकट के बीच सरकार ने शुक्रवार को पेरोसिटामोल से बनने वाले दवा फार्मूलेशंस के निर्यात पर लगे प्रतिबंध हटा दिये. विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘पेरासिटामोल से बनने वाले फार्मूलेशंस (फिक्स्ड डोज मिश्रण) के निर्यात से प्रतिबंध हटा लिया गया है. हालांकि पेरासिटामोल बनाने में काम आने वाले माल के निर्यात पर रोक जारी रहेगी.’’

प्रतिबंध की श्रेणी के तहत आने वाली वस्तुओं के निर्यात के लिए निर्यातकों को डीजीएफटी से अनापत्ति प्रमाणपत्र या लाइसेंस की आवश्यकता होती है. सरकार ने पेरासिटामोल समेत 26 दवाओं के निर्यात पर तीन मार्च को प्रतिबंध लगा दिया था. बाद में छह अप्रैल को सरकार ने 24 दवाओं में प्रयुक्त होने वाले रसायनों और फार्मूलेशंस के निर्यात से रोक हटा ली थी. इसमें पेरासिटामोल को छोड़ दिया गया था.

भारत ने अप्रैल-जनवरी 2019-20 के दौरान 5.41 अरब डॉलर के पेरासिटामोल फार्मूलेशंस का निर्यात किया था. जबकि 2018-19 में इसका कुल निर्यात 5.8 अरब डॉलर था. पेरासिटामोल का सामान्यत: उपयोग बुखार और बदनदर्द के इलाज में किया जाता है.

ये भी पढ़ें: ITBP द्वारा बनाई गई पीपीई किट और मास्क की बढ़ी देशभर में मांग

ये भी पढ़ें: बिना हाथों वाले भूखे बंदर को पुलिसवाले ने खिलाया केला, दिल जीत लेगा VIDEO

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अन्य देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 17, 2020, 10:41 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button