देश दुनिया

कोरोना लॉकडाउन के चलते जगन्नाथ मंदिर प्रशासन अपने सेवादारों को देगा 5000 की आर्थिक मदद । Jagannath temple administration will provide financial assistance of 5000 to its servants due to Coronavirus lockdown | nation – News in Hindi

कोरोना लॉकडाउन के चलते जगन्नाथ मंदिर प्रशासन अपने सेवादारों को देगा 5000 की आर्थिक मदद

करीब 2,200 सेवादार परिवार के नौ हजार लोग हैं जिनकी सहायता की जाएगी (फाइल फोटो)

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति (SJTA) के सदस्य रामचंद्र दासमहापात्र ने बताया कि करीब 2,200 सेवादार परिवार (Servitor Family) के नौ हजार लोग हैं जिनकी सहायता की जाएगी.

पुरी. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण (Infection) की वजह से मंदिर (Temple) बंद होने के चलते संकट में आए प्रत्येक सेवदार को पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद (Financial aid) करने का शुक्रवार को फैसला किया.

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति (SJTA) के सदस्य रामचंद्र दासमहापात्र ने बताया कि करीब 2,200 सेवादार (Servitor) परिवार के नौ हजार लोग हैं जिनकी सहायता की जाएगी.

अधिकतर सेवादार अपने दैनिक खर्चों के लिए श्रद्धालुओं के दान पर निर्भर: नीति प्रशासक
एसजेटीए के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने कहा कि पुरी (Puri) स्थित श्री जगन्नाथ तीर्थ करीब एक महीने से बंद है. कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से उत्पन्न अभूतपूर्व स्थिति को देखते हुए प्रत्येक सेवादार के परिवार को आर्थिक मदद (Financial aid) मिलेगी.नीति प्रशासक (प्रशासक, अनुष्ठान) जितेंद्र साहू ने कहा कि राशि जल्द ही सेवादारों (Servitor) के खाते में भेजी जाएगी.

उन्होंने बताया, ‘‘अधिकतर सेवादार अपने दैनिक खर्चों के लिए श्रद्धालुओं (Devotees) के दान पर निर्भर हैं.’’

मंदिर प्रशासन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में लिया फैसला
साहू ने कहा, ‘‘मंदिर (Temple) बंद होने की वजह से वे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. इसलिए एसजेटीए (SJTA) ने उनकी वित्तीय मदद करने के लिए बजट आवंटित किया है.’’

उन्होंने बताया कि मंदिर प्रशासन की वित्त मामलों की उप समिति ने मार्च महीने के आखिरी हफ्ते में वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conference) के जरिये बैठक की और सेवादारों के कल्याण के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की.

उल्लेखनीय है कि मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए मार्च महीने के तीसरे हफ्ते में लॉकडाउन (Lockdown) से पहले ही कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते बंद कर दिया गया था. हालांकि, सेवादारों को 12वीं सदी के इस तीर्थस्थल में अनुष्ठान करने की अनुमति है.

यह भी पढ़ें: कोरोना- लॉकडाउन के बीच राहुल ने ट्रकों में भरकर अमेठी भेजा खाना और जरूरी सामान

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 17, 2020, 10:21 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button