COVID-19: दिल्ली में 67 नए मामले सामने आए, 1707 हुई संक्रमण की कुल संख्या – 67 new positive cases reported in Delhi today total cases now stand at 1707 | delhi-ncr – News in Hindi


दिल्ली में कोविड-19 के 67 नए सकारात्मक मामले सामने आए हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)
शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) में कोविड-19 (COVID-19) के 67 नए सकारात्मक मामले सामने आए हैं. इससे दिल्ली में संक्रमण के कुल मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1707 हो गई है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने शनिवार को यह जानकारी दी है.
67 new positive cases reported in Delhi today; the total number of positive cases now stand at 1707: Delhi Government pic.twitter.com/SQlfIntUFw
— ANI (@ANI) April 17, 2020
1707 हुई दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या
दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) में कोविड-19 (COVID-19) के 67 नए सकारात्मक मामले सामने आए हैं. इससे दिल्ली में संक्रमण के कुल मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1707 हो गई है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है.
देश में कोरोना संक्रमण के 13387 मामले, अब तक 437 लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. शुक्रवार को गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर ने कोविड 19 के हालात पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13,387 हो गए हैं. इससे देश में अब तक 437 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में देश में 1007 केस सामने आए हैं.
लव अग्रवाल ने बताया देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बढ़ोतरी में 40 फीसदी की कमी आई है. देश में 15 मार्च से 31 मार्च तक कोरोना संक्रमण में औसत बढ़ोतरी 2.1 थी. जबकि 1 अप्रैल के बाद से यह 1.2 है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा हमारी कोशिश तेजी से काम करने की है. हम कोरोना मरीजों का इलाज प्लाज्मा तकनीक से भी करने पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें –
केजरीवाल बताएं, क्या COVID-19 दिल्ली में तीसरे चरण में पहुंच रहा है: कांग्रेस
COVID-19: पॉजिटिव के संपर्क में आए TI समेत 26 दिल्ली पुलिसकर्मी क्वारंटाइन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 17, 2020, 9:56 PM IST