छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत गोढ़ी कला के सरपंच सनत कुमार राजपूत द्वारा वृद्धजनों जनों को बांटा राशन जो निराश्रित पेंशन के सहारे गुजारा करते हैं उन लोगों को राशन सहीत जरूरी सामग्री प्रदान किया

ग्राम पंचायत गोढ़ी कला के सरपंच सनत कुमार राजपूत द्वारा वृद्धजनों जनों को बांटा राशन जो निराश्रित पेंशन के सहारे गुजारा करते हैं उन लोगों को राशन सहीत जरूरी सामग्री प्रदान किया सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

ग्राम पंचायत गोढ़ी कला के सरपंच द्वारा करोना संकट से बचने के लिए गांव के लोगों को मास्क का वितरण किया गया सरपंच ने कहा की आम जनता से अपील है कि कोरोना का चैनल तोड़ने के लिए अपने घर के अंदर ही रहे बेवजह सड़क पर न घूमे पंचायत में जरूरतमंद लोगों को मास्क बांटकर जन जागरूक

किया कार्यकर्ता प्रत्येक घरो में पहुंच कर कोरोना के दुष्परिणाम से सचेत किया साथ ही उन्हें सलाह दी कोरोना संकट टलने तक न वे किसी नाते रिश्तेदार से परिचितो बैठने जाए न हीं अपने घर में मेहमान बुलाए क्योंकि जन जागरूकता हि कोरोना का बचाओ है

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button