छत्तीसगढ़

खाना बनाते समय आग में झुलसी महिला, 108 स्टाफ की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल अपने घर पर खाना बनाने के दौरान महिला आग में बुरी तरह झुलस गई।

दंतेवाड़ा  खाना बनाते समय आग में झुलसी महिला, 108 स्टाफ की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल
अपने घर पर खाना बनाने के दौरान महिला आग में बुरी तरहसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

झुलस गई।
दरअसल, दंतेवाड़ा जिले अंतर्गत ग्राम मंगनार, शाहपार निवासी मंगली भोगामी खाने बनाते वक्त आग में झुलस गई। सूचना मिलने पर 108 टीम द्वारा युवती का प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया।*बता दे कि युवती को लेने गई एम्बुलेन्स और स्टाफ को नाकेबंदी के चलते समस्याओं से दो-चार होना पड़ा। ग्रामीण जनों ने कोरोना वायरस के चलते ग्राम के प्रवेश मार्ग पर पेड़ काटकर आंशिक नाकेबंदी कर दी है, जिसके चलते युवती तक पहुँचने के लिए संजीवनी स्टाफ को 7 किलोमीटर के बजाए डबल 14 किलोमीटर का सफर करना पड़ा। इसके पश्चात ईएमटी प्रियंका साहू और 108 के टीम लीडर अशोक कुमार ने ईआरसीपी की मदद लेते हुए युवती का इलाज कर उन्हें जिला अस्पताल पहुँचाया।*
टीम लीडर अशोक कुमार ने बताया कि वर्तमान में जिले के अधिकांश ग्रामीणों द्वारा कोरोना वायरस के चलते ग्राम के प्रवेश मार्ग को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। इसके चलते मरीजों को त्वरित आपातकालीन सेवा प्रदान करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अतः ग्रामीणों से अनुरोध है कि वे आपातकालीन सेवा के दौरान ग्राम का प्रवेश द्वार बंद ना करें।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button