CoronaVirus Maharashtra government issued instructions to landlords owners to postpone rent collection by at least 3 months | COVID-19: महाराष्ट्र सरकार का आदेश- किराएदारों से ना वसूलें 3 महीने तक किराया | nation – News in Hindi
महाराष्ट्र सरकार का मकानमालिकों के लिए आदेश.
CoronaVirus: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने मकान मालिकों से कहा है कि वह घरों में रह रहे लोगों से अगले 3 महीने तक किराया नहीं लें. साथ ही किसी को घर छोड़कर जाने के लिए ना कहें.
महाराष्ट्र में कोरोना के 34 नए केस
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 और मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या 3,236 पहुंच गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की शाम से 23 मामले पुणे में सामने आये जबकि मुंबई में छह मामले सामने आये है. उन्होंने बताया कि नासिक जिले के मालेगांव में चार मामले और ठाणे में एक मामला सामने आया है.पुणे में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत, मृतक संख्या हुई 48
महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद यहां कोविड-19 से संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या शुक्रवार को 48 हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि इस व्यक्ति की मृत्यु सरकारी अस्पताल सैस्सून में हुई. वह पहले से बीमार था और दो दिन से उसका इलाज चल रहा था.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र में मुम्बई के बाद पुणे सबसे अधिक कोरोना वायरस से प्रभावित है. यहां मृतकों की संख्या अब 48 हो गई है. इनमें से कम से कम 39 लोगों की मौत सरकारी अस्पताल में हुई है, जिसके डीन डॉ. अजय चंदनवाले का बृहस्पतिवार शाम सरकार ने तबादला कर दिया था. चिकित्सा केन्द्र के एक अधिकारी ने कहा, ‘मधुमेह और रक्तचाप जैसी बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को 15 अप्रैल को यहां भर्ती कराया गया था, जिसकी शुक्रवार को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.’
देश में कोरोना के 13387 केस, 437 की मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13,387 हो गए हैं. इससे देश में अब तक 437 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में देश में 1007 केस सामने आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बढ़ोतरी में 40 फीसदी की कमी आई है. देश में 15 मार्च से 31 मार्च तक कोरोना संक्रमण में औसत बढ़ोतरी 2.1 थी. जबकि 1 अप्रैल के बाद से यह 1.2 है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा हमारी कोशिश तेजी से काम करने की है. हम कोरोना मरीजों का इलाज प्लाज्मा तकनीक से भी करने पर काम कर रहे हैं.
(भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें: कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बने 1,919 अस्पताल, मई तक 10 लाख जांच किट बनेंगी
ये भी पढ़ें: किराये पर रहने वाले छात्रों का रेंट माफ करने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 17, 2020, 5:32 PM IST