देश दुनिया

COVID-19: लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद साइकिल से और पैदल MP लौट रहे महाराष्ट्र के प्रवासी मजदूर । COVID-19: Migrant laborers from Maharashtra returning to MP by bicycle and on foot after increased lockdown | nation – News in Hindi

COVID-19: लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद साइकिल से और पैदल MP लौट रहे महाराष्ट्र के प्रवासी मजदूर

महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश अपने घरों की ओर पैदल और साइकिल से लौटते प्रवासी मजदूर (फोटो- ANI)

इस बीच मध्य प्रदेश में अपने घर की ओर पैदल लौट रहे एक प्रवासी मजदूर (Migrant Labour) ने बताया, “मैंने नासिक (Nashik) से पांच दिन पहले अपनी यात्रा शुरू की थी और अभी मुझे घर पहुंचने में छह दिन और लगेंगे.”

नागपुर. कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए भारत में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Nationwide Lockdown) की अवधि 3 मई तक बढ़ा दिए जाने के बाद नागपुर, महाराष्ट्र (Nagpur, Maharastra) से पैदल चलकर और साइकिल के जरिए कई प्रवासी मजदूर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना में अपने घर लौट रहे हैं.

इस बीच मध्य प्रदेश में अपने घर की ओर पैदल लौट रहे एक प्रवासी मजदूर (Migrant Labour) ने बताया, “मैंने नासिक (Nashik) से पांच दिन पहले अपनी यात्रा शुरू की थी और अभी मुझे घर पहुंचने में छह दिन और लगेंगे.”

एक साल के बच्चे को लेकर घर जा रहा है प्रवासी मजदूर परिवार
वहीं अंजलि नाम की एक प्रवासी मजदूर ने बताया, “मेरे पति और मैं साइकिल से, एक साल के बच्चे के साथ नागपुर (Nagpur) से मध्य प्रदेश के सिवनी के लिए कल निकले थे. हम 14 अप्रैल से बसें शुरू होने का इंतजार कर रहे थे लेकिन चूंकि वे शुरू नहीं हो रही हैं, हमने साइकिल से ही घर जाने का तय किया है.”

कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ोत्तरी में आई 40% की कमी
बता दें शुक्रवार को गृह मंत्रालय, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय और आईसीएमआर ने कोविड 19 (Covid 19) के हालात पर संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ज्‍वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के कुल मामले बढ़कर 13,387 हो गए हैं. इससे देश में अब तक 437 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में देश में 1007 केस सामने आए हैं.

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बढ़ोतरी में 40 फीसदी की कमी आई है. देश में 15 मार्च से 31 मार्च तक कोरोना संक्रमण में औसत बढ़ोतरी 2.1 थी. जबकि 1 अप्रैल के बाद से यह 1.2 है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा हमारी कोशिश तेजी से काम करने की है. हम कोरोना मरीजों का इलाज प्‍लाज्‍मा तकनीक से भी करने पर काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: COVID-19- कोरोना संक्रमण का केंद्र बने आगरा के पारस हॉस्पिटल के संचालक पर FIR

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 17, 2020, 5:40 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button