छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेता – बिहारी सिंह टोडर का केंद्र सरकार पर जुबानी वार

*खास समाचार,:- कांग्रेस नेता – बिहारी सिंह टोडर का केंद्र सरकार पर जुबानी वार –::* *जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बिलासपुर के जिला सचिव बिहारी सिंह टोडर ने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के राज्य सरकार और* *जनता के साथ सौतेला ब्यवहार कर रही है देश की आर्थिक विकास की आधार , किसानों को खाद, उर्वरक के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है*, *जिससे किसानों की सहन शक्ति समाप्त हो गई है, मोदी सरकार ने पेट्रोल, डीजल, गैस के साथ अन्य जरूरतों की वस्तुओं की कीमत में जिस प्रकार से बढ़ोतरी की है जिससे देश की जनता की इस मंहगाई* *औऱ कोरोना काल ने कमर तोड़ दी है आज गरीब वर्ग के लोग एक- एक दाने के लिए खाने को मोहताज है*, *खास कर उन लोगो का जीना हराम हो गया है जो सुबह मजदूरी का काम करते है और उसी मजदूरी के पैसे से शाम की राशन सामग्री लेकर* *भोजन की ब्यवस्था करते है,राशन की ब्यवस्था किसी प्रकार से कर भी लिए तो उन्हें तेल, गैस, व अन्य सामान जुटा पाना मुश्किल हो जाता है*, *प्रति वर्ष ढाई करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा करने वाले मोदी सरकार आज देश की जनता को न रोजगार दिया और न ही बेरोजगारी भत्ता, सभी गरीब लोगों के खाते में पंद्रह-पन्द्रह लाख जमा करने का झांसा देकर उनसे जनधन खाता खुलवाए और उनसे वोट लिये और सत्ता मिल जाने के बाद उनके खाते में पन्द्रह लाख तो दूर पन्द्रह रुपये भी जमा नही किये , और तो और किसानों को उन्हें खाने के लिए फसल उगाने खाद, उर्वरक की भी पूर्ति नही कर रही है, मोदी सरकार देश की जनता के साथ धोखा कर रही है जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेश भर में आंदोलन कर रही है,हम केंद्र सरकार से मांग करते है ,पेट्रोल, डीजल, गैस सहित अन्य खाद्य सामग्रियों की कीमत को तत्काल कम करे, और किसानों को खाद*, *उर्वरक तत्काल उपलब्ध कराएं अन्यथा आने वाले चुनाव में देश की जनता उन्हें ऐसी जवाब देने वाली है जिसे मोदी सरकार सपने में भी नही सोचे होंगे **

Related Articles

Back to top button