देश दुनिया

ऐसा है वर्क फ्रॉम होम का असर, इस टीवी एंकर ने पालतू बिल्ली के साथ बताया मौसम का हाल – Lockdown work from home- TV anchor told the weather situation with the cat | nation – News in Hindi

ऐसा है वर्क फ्रॉम होम का असर, इस टीवी एंकर ने पालतू बिल्ली के साथ बताया मौसम का हाल

लोगों ने बिल्ली में लिया इन्ट्रेस्ट

टीवी एंकर ने वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के दौरान अपनी बिल्ली के साथ बताया मौसम का हाल. लोगों को मौसम का हाल जानने में नहीं बल्कि बिल्ली में आया इन्ट्रेस्ट.

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरी दूनिया में लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति बनी हुई है ऐसे में सभी को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) करना पड़ रहा है. इस तरह से काम करना थोड़ा मुश्किल तो है लेकिन कई जगह इसके कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आ रहें हैं जिसे देखकर थोड़ी हैरानी तो जरूर होगी. दरअसल एक टीवी एंकर ने वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपनी बिल्ली के साथ एक शो ब्रॉडकास्ट कर दिया जिसमें वो मौसम का हाल बता रहें है. उनका यह वीडियो इंटरनेट पर छा गया.

एक न्यूज चैनल मौसम का हाल बताने वाले जेफ ल्योंस का कहना है कि वह सेल्फ डिस्टेंसिंग के लिए वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. उन्होंने अपनी बिल्ली के साथ एक शो ब्रॉडकास्ट कर दिया, जिसके बाद से वह वायरल हैं. जेफ का कहना है उन्होंने जब ये शो ब्रॉडकास्ट करते ही उनका शो पॉपुलर हो गया.

पहले तो मुझे समझ नहीं आया फिर बाद में पता चला जब शो के दर्शक ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के भी थे. लोगों को मौसम का हाल जानने में नहीं बल्कि बिल्ली में इन्ट्रेस्ट है.

उन्होंने कहा जब में शूट कर रहा था उस समय मेरी बिल्ली वहीं टेबल के नीचे थी. डायरेक्टर ने उसे देखने की बात की तो मैंने उसे कैमरे के सामने कर दिया. मैंने अपने शो के दौरान उसे अपनी गोद में उठा रखा था.

ये भी पढ़ें: जब शेर ने दहाड़ से तेज मारे खर्राटे तो वायरल हुआ वीडियो,3000 से भी ज्यादा व्यूज

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 17, 2020, 2:35 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button