देश दुनिया

कोरोना वायरस: कर्नाटक में जांच की संख्या पांच गुना बढ़ी, अब एक दिन में होंगे 1500 टेस्ट-the coronavirus test have now been increased to 1500 per day in karnataka | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस: कर्नाटक में जांच की संख्या पांच गुना बढ़ी, अब एक दिन में होंगे 1500 टेस्ट

अब कर्नाटक में ज्यादा होगी टेस्ट

कर्नाटक में बृहस्पतिवार को Covid-19 के 35 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 315 हो गई जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

बेंगलुरु. कर्नाटक के एक अहम मंत्री ने कोरोना वायरस (Coronavirus) जांच की संख्या पांच गुना तक बढ़ा दी गई है. मंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच की संख्या अब पांच गुना तक बढ़ा दी गई है. अब हर दिन 1500 लोगों की जांच की जा रही है. चीन से एक या दो दिन में त्वरित जांच किट मिलने के बाद इसे और बढ़ाया जाएगा.

कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 315 हो गई जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुधाकर के. ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि ये इस लिहाज से नए मामले नहीं है क्योंकि ये पहले ही संक्रमित पाए गए मरीजों के पहले और दूसरे संपर्क में आए लोग हैं. वह कोविड-19 से संबंधित सभी मामलों के प्रभारी भी हैं.

खुद चिकित्सीय पेशेवर सुधाकर ने कहा कि जिन मरीजों की मौत हुई है उन्हें कोरोना वायरस के साथ अन्य बीमारियां भी थीं. उन्होंने अपने लक्षण बढ़ने पर ही इलाज कराया और उनका स्वास्थ्य बिगड़ता चला गया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कोविड-19 के मरीजों के इलाज की प्रवृत्ति पर विस्तार से चर्चा करने के लिए विशेषज्ञों की एक बैठक बुलाई है. सुधाकर ने कहा, ‘‘बीमारियां होने के साथ ही मौत की मुख्य वजह यह है कि मरीज जानबूझकर अंतिम चरण में इलाज के लिए आ रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘जब उन्हें पता चलता है कि उन्हें बुखार, गले में सूजन और सांस लेने में दिक्कत है तो उन्हें फौरन आगे आना चाहिए और जांच करानी चाहिए तथा भर्ती होना चाहिए. मैंने इन सभी मरीजों को देखा है. उनमें से कुछ शुरुआत में कुछ नीम हकीमों के पास जाते हैं. अगर वे लक्षण सामने आने के पहले सप्ताह में आ जाते तो मैं 100 फीसदी कह सकता हूं कि उनकी मौत नहीं होती.’उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को सुझाव देंगे कि सरकार सूचना प्रौद्योगिकी और अन्य कंपनियों के लिए परामर्श जारी करें कि वे 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ अपना कामकाज पुन: चालू करने पर त्वरित जांच किट के साथ अपने कर्मचारियों की जांच करें.

ये भी पढ़ें:

अमिताभ बच्चन ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, दिहाड़ी मजदूरों के लिए किया ये काम

कोरोना: US में मौत का तांडव, बीते 24 घंटों में संक्रमण से 4491 लोगों की मौत

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 17, 2020, 12:51 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button