मैनपुरी डीएम की सराहनीय पहल- भूखी महिला ने किया फोन तो खुद घर पहुंचाया राशन- Lockdown mainpur dm helps hungry family by providing food items upmam upat | mainpuri – News in Hindi


डीएम मैनपुरी ने भूखी महिला के घर पहुंचाया राशन
मैनपुरी के मोहल्ला कृष्णा नगर निवासी रश्मि के यहां पिछले 2 दिन से खाने-पीने की समस्या थी. कोई भी इंतजाम नहीं था. पति बाहर नौकरी करते हैं. लॉकडाउन की वजह से मैनपुरी नहीं पहुंचे. इस वजह से खाने का सामान भी घर में नहीं था.
यह था मामला
मैनपुरी के मोहल्ला कृष्णा नगर निवासी रश्मि के यहां पिछले 2 दिन से खाने-पीने की समस्या थी. कोई भी इंतजाम नहीं था. पति बाहर नौकरी करते हैं. लॉकडाउन की वजह से मैनपुरी नहीं पहुंचे. इस वजह से खाने का सामान भी घर में नहीं था. महिला को किसी ने सुझाव दिया तो उसने डीएम मैनपुरी महेंद्र बहादुर सिंह को फोन मिलाया और बताया कि वह कृष्णा नगर से बोल रही है. उसके यहां खाने की समस्या है. कोई इंतजाम नहीं है. बच्चे छोटे-छोटे हैं और वह भी भूखे हैं. महिला की बात को सुनकर डीएम ने महिला का पता लिया और कुछ ही समय बाद डीएम महेंद्र बहादुर सिंह अपनी सरकारी गाड़ी में आटा, दाल, चावल और किचन का अन्य सामान लेकर उसके बताए पते पर पहुंच गए. डीएम महेंद्र बहादुर ने महिला को पलट कर फोन किया और बताया कि वह उसकी गली के बाहर खड़े हुए हैं. डीएम सड़क पर खड़े महिला का इंतजार करते रहे. उसके बाद वह पहुंची और उसकी समस्या को सुना. फिर खाने-पीने का सामान उसको मुहैया कराया. यह भी कहा कि अगर एक-दो दिन बाद फिर कोई समस्या हो तो वह सीधे उनको फोन कर सकती हैं.
आगे भी मदद का मिला आश्वासनमैनपुरी की कृष्णा नगर में रहने वाली रश्मि ने बताया कि वह काफी दिनों से परेशान थी. खाने-पीने का इंतजाम नहीं था. पड़ोसी व्यक्ति ने बताया कि वह सीधे डीएम को फोन मिलाएं तो कुछ हो सकता है. उसने डीएम के सरकारी नंबर पर फोन मिला दिया और मदद मांगी तो डीएम साहब खुद ही खाने-पीने का सामान लेकर चले आये. उसने कहा कि अब मुझे उम्मीद है कि हम भूखे नहीं सोएंगे. रश्मि ने बताया कि डीएम साहब ने यह भी कहा कि फिर कभी जरूरत हो तो दोबारा वह फोन कर लें.
ये भी पढ़ें:
योगी के मैनेजमेंट का दिखा असर, कोरोना कंट्रोल करने में ब्रिटेन को छोड़ा पीछे
लखनऊ: केजीएमयू और सीडीआरआई मिलकर करेंगे कोरोना की दवा तैयार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मैनपुरी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 17, 2020, 7:22 AM IST