भारत के इस उपकरण से ट्रैक हो सकता है कोरोना वायरस, इटली में चल रही टेस्टिंग | Kovid-19 patients being detected in Italy with equipment made in India | nation – News in Hindi


भारत में बने उपकरण से इटली में लगाया जा रहा है कोविड-19 के रोगियों का पता
CoronaVirus: रोम में स्थित तोर वेरगाटा विश्वविद्यालय इस उपकरण का परीक्षण कर रहा है. लगभग 300 लोगों पर इसका परीक्षण किया जा चुका है, जिसके 98 प्रतिशत नतीजे सटीक आए हैं.
तोर वेरगाटा विश्वविद्यालय इसका परीक्षण कर रहा
रोम में स्थित तोर वेरगाटा विश्वविद्यालय इस उपकरण का परीक्षण कर रहा है. लगभग 300 लोगों पर इसका परीक्षण किया जा चुका है, जिसके 98 प्रतिशत नतीजे सटीक आए हैं. मुंबई के डी वाई पाटिल जैव प्रौद्योगिकी एवं जैव सूचना विज्ञान संस्थान की टीम के अनुसार ऐप के जरिये काम करने वाला यह उपकरण किसी व्यक्ति की आवाज के आधार पर रोग का पता लगाता है.
इसके 98 फीसदी नतीजे सटीक आएइसे तैयार करने वाली टीम में जैव सूचना विज्ञान की छात्रा रश्मि चक्रवर्ती, प्रियंका चौहान और प्रिया गर्ग शामिल हैं. इस परियोजना की निगरानी करने वाले प्रोफेसर संतोष बोथे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘एक ओर जहां कई विदेशी विश्वविद्यालय कोविड-19 की जांच के लिए ध्वनि आधारित उपकरण तैयार करने में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर यह भारतीय उपकरण पूरी तरह काम कर रहा है. फिलहाल रोम के विश्वविद्यालय में कोविड-19 के रोगियों का पता लगाने में इसका इस्तेमाल हो रहा है, जिसके 98 प्रतिशत नतीजे सटीक आए हैं.
ये भी पढ़ें:-
20 अप्रैल से खुल जाएगा ऑनलाइन मार्केट, खरीद सकते हैं मोबाइल फोन और टीवी
Coronavirus: वुहान में लॉकडाउन हटने के बाद भी सख्ती से लागू हैं कई पाबंदियां
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 16, 2020, 6:07 PM IST