देश दुनिया

लॉकडाउन के दौरान नहीं मिला चारा, महाराष्ट्र में चली गई 5 घोड़ों की जान | 5 horse died after they did not got food during lockdown covid 19 in maharashtra | mumbai – News in Hindi

लॉकडाउन के दौरान नहीं मिला चारा, महाराष्ट्र में चली गई 5 घोड़ों की जान

चारा न मिलने से मर गए घोड़े. file pic

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान हुई ये घटना. मामले की जांच जारी.

पालघर. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले में लॉकडाउन (Lockdown) के कारण खाने को कुछ न मिलने से घोड़ागाड़ी में प्रयोग किए जाने वाले पांच घोड़ों की मौत हो गई. अधिकारियों की एक रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी सामने आई. रिपोर्ट के अनुसार बंद के दौरान चारा न मिलने के कारण भूख से घोड़ों की मौत हो गई.

सत्पति पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक जितेंद्र ठाकुर ने घोड़ों की मौत की पुष्टि की और कहा कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. ठाकुर ने बताया कि हालांकि घोड़ागाड़ियों के मालिकों का कहना है कि बंद के दौरान विक्रमगढ़ से चारा नहीं आ रहा इसलिए पशुओं के खाने के लिए कुछ नहीं है.

इस बीच जिला पशु चिकित्सक डॉ प्रशांत कांबले ने कहा कि घोड़ों की मौत के बाद डॉक्टरों का एक दल शिरगांव-सत्पति भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

महाराष्‍ट्र में अब तक 295 लोगों की मौतमहाराष्‍ट्र में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 3,081 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 295 लोगों को ठीक होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी मिल चुकी है. वहीं राज्‍य में अब तक 295 लोगों की जान भी जा चुकी है.

देश में 12,759 केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार शाम को नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक दिन में 183 लोग ठीक हुए. वहीं 24 घंटे में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के 824 नए मामले आए हैं जबकि 28 लोगों की मौत हुई है. देश में फिलहाल 12,759 लोग संक्रमित हैं.. देश में अब तक कोरोना से 414 लोगों की मौत हुई है.

सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में हेल्थ सर्विस को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. जिससे लोगों को कोई दिक्‍कत ना हो. देश में अब तक कोरोना वायरस से 1489 लोग ठीक हो चुके हैं. 325 जिले ऐसे हैं जहां कोई भी केस नहीं है.

यह भी पढ़ें: COVID-19: मुरादाबाद में 17 लोगों पर NSA, यूपी में अब तक 776 कोरोना पॉजिटिव

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 16, 2020, 7:47 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button