तमिलनाडु के CM पलानीस्वामी का बेतुका बयान, कोविड-19 को ‘अमीरों का रोग’ बताया | tamilnadu cm palaniswami says covid 19 is disease of rich people, | nation – News in Hindi


तमिलनाडु के सीएम ने की टिप्पणी.
तमिलनाडु (Tamilnadu) के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (Edappadi K. Palaniswami) ने कहा, ‘जिन लोगों ने विदेश यात्रा की या अन्य राज्यों की यात्रा की, वे इसे (तमिलनाडु में) लेकर आए. यह यहां उत्पन्न नहीं हुआ.’
समिति का गठन
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन को तीन मई के बाद हटाने की रणनीति तैयार करने के लिये वित्त सचिव एस कृष्णन की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है. उन्होंने कहा कि यह रणनीति चरणबद्ध तरीके वाली हो सकती है. 20 अप्रैल के बाद किन उद्योगों को चलने की इजाजत दी जाए, उस पर चर्चा कर समिति फैसला लेगी.
विदेश से लेकर आए बीमारीमुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों की एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवादददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह रोग एक बड़ी चुनौती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अमीरों का रोग है. जिन लोगों ने विदेश यात्रा की या अन्य राज्यों की यात्रा की, वे इसे (तमिलनाडु में) लेकर आए. यह यहां उत्पन्न नहीं हुआ.’’
तमिलनाडु में 15 लोगों की मौत
पलानीस्वामी ने कहा कि गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया. संक्रमण के 25 नए मामले सामने आने के साथ कुल मामले बढ़ कर 1267 हो गये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वेंटीलेटर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) और मास्क के पर्याप्त भंडार हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य ने त्वरित जांच किट के लिये चीन को जो आर्डर दिया था उसे किसी अन्य देश को भेज दिया गया और यहां तक कि केंद्र भी मेडिकल सामग्री की खेप का इंतजार कर रहा है. उन्होंने कहा कि करीब 180 लोगों को इलाज के बाद अब तक अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. यह आंकड़ा बुधवार तक 118 था. पलानीस्वामी ने कहा कि नये मामलों की कम संख्या से यह प्रदर्शित होता है कि सरकार संक्रमण के प्रसार को रोक पा रही है.
रोजाना आ रहे नए मामले
बुधवार को नये मामले 38 थे, जो मंगलवार के 31 मामलों से कुछ अधिक थे जबकि इससे पहले के हफ्तो में यह संख्या अधिक थी. राज्य में सोमवार को 98 नये मामले और रविवार को 106 मामले सामने आये. महामारी से निपटने में सरकार की दक्षता पर विपक्षी पार्टी द्रमुक के सवाल उठाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘द्रमुक एक ऐसी पार्टी है जो सिर्फ आलोचना करती है.उन्होंने खेद जताया कि महामारी पर राजनीति की जा रही.’’ इस बीच, पुलिस ने घोषणा की कि वह जब्त किये गये वाहनों को लौटा रही है.
यह भी पढ़ें: शराबी पिता से बदला लेने के लिए पुलिस में होना चाहती थी भर्ती, लेकिन…
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 16, 2020, 8:39 PM IST