Uncategorized
डाहरे ने 6.50 लाख के सामुदायिक भवन का किया भूमि पूजन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। सिरसा खुर्द दुर्ग राज ठेठवार यादव समाज के परिक्षेत्रिय वार्षिक अधिवेशन वर्ष 2017 में तत्कालीक विधायक राजमहंत सावलाराम डाहरे ने ठेठवार यादव समाज के सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख की घोषणा की थी। किंतु डाहरेे ने समाज को 6.50 लाख की राशि से सामुदायिक भवन दिया। जिसका भूमि पूजन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सांवलाराम डाहरे ने यादव समाज के परिक्षेत्रिय वार्षिक अधिवेशन मे किया। कार्यक्रम में भूमि पूजन के साक्षी बने यादव समाज के अध्यक्ष यदुनाथ यादव, भुनेश्वर यादव सरपंच, गीरजा तिवारी, पन्नालाल यादव, खिलावन साहू महामंत्री, योगेश साहू, दिवेश यादव सहित यादव समाज के प्रबुघ्द जन एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।