खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आवासीय क्षेत्रों में निरंतर हो रहा सेनेटाइज कार्य, स्वच्छता अधिकारी कर रहे हैं मॉनिटरिंग

भिलाई। निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला टैंकर, फायर ब्रिगेड एवं हैंडस्प्रे द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनेटाइज का कार्य कर रहे है। भिलाई निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु निगम प्रशासन आमजन से अपील कर रही है कि लोग अपने घर में ही रहे ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। इसके साथ ही निगम प्रशासन द्वारा जन जागरूकता हेतु घरों एवं प्रमुख स्थानों पर पाम्प्लेट चस्पा किए जा रहे है! भिलाई निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम निगम क्षेत्र के सभी वार्ड क्षेत्रों को सेनेटाइज कर संक्रमण मुक्त करने कर कार्य कर रही है। सोडियम हाइपोक्लोराइड से आवश्यक सेवा वाले दुकान एवं आसपास, बाजार,व्यसायिक क्षेत्र व घर के आस पास टैंकर व हैन्ड स्प्रे के माध्यम से निगम क्षेत्र के 2290 स्थानों पर स्वच्छता कर्मचारियों ने सेनेटाइज करने का कार्य किया। निगम क्षेत्रांतर्गत आज प्रगतिनगर रमेश कोरी लाईन, संजय विश्वकर्मा लाईन, राजेश क्लीनिक लाइन, पितांबर साइकिल स्टोर, मिनीमाता भवन रोड, बिहारी मोहल्ला, टाटा लाईन, गायत्री मंदिर, संत रविदास नगर, किशन चौक से शीतला काम्पलेक्स पुलिया तक, बाबा कालोनी, मोची मोहल्ला, प्रकाश बेकरी, हनुमान मंदिर लाईन, इंदिरा मार्केट, सायकल-रिक्शा स्टैण्ड के आस पास, सुलभ के आस पास, गांधी चौक आंगनबाडी के पास, संतोषी पारा मिलन चौक, गंगा इमली लाइन, नेपाली मोहल्ला, गौतम किराना स्टोर से शंभू गली, साहू आटा चक्की लाइन, माझी लाइन, राजीव नगर, मोची मोहल्ला, गणेश चौक, क्रांति मार्केट बस्ती, सुभाष मार्केट, स?क 38, रविन्द्रर सिंह लाइन, सड़क – 09, 10, 20, 21, 22, 23, मंगल भवन, आई एम,आई हास्पिटल के पीछे गली, रामनगर, कुरूद बस्ती, वैशालीनगर, शांतिनगर, वन्दानगर, प्रेमनगर, शास़्त्रीनगर, हाउसिंग बोर्ड, घासीदास नगर, संतोषी पारा, शारदा पारा सहित विभिन्न वार्डों के घर, दुकान, बाजार क्षेत्र एवं सार्वजनिक स्थानों में सोडियम हाईपोक्लाराइड के घोल का छिडकाव कर सेनेटाइज किया गया।

Related Articles

Back to top button