बीएसपी के सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया वृक्षारोपण
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। बुधवार 30 जनवरी को जवाहर उद्यान में श्रम-स्मृति वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत जनवरी 2019 में सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों व अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर बीएसपी के सीईओ ए के रथ विशेष रूप से उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने एक अभिनव प्रयास प्रारंभ करते हुए सेवानिवृत्त कार्मिकों से वृक्षारोपण कराने की नई पहल की शुरुआत की है। इस अभियान को श्रम-स्मृति वृक्षारोपण के रूप में पहचान मिल चुकी है। इस अभिनव पहल के तहत प्रतिमाह सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों व अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया जाता है।
इस दौरान संयंत्र के कार्यपालक निदेशक वित्त एवं लेखा बी पी नायक, कार्यपालक निदेशक परियोजनाएँ ए के कबीसतपथी, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।