देश दुनिया

COVID-19: लोगों की करने नए अंदाज में ‘घर से काम’ कर रहे हैं CRPF कर्मी – | delhi-ncr – News in Hindi

COVID-19: पीड़ित लोगों की सहायता के लिए नए अंदाज में ‘घर से काम’ कर रहे हैं CRPF कर्मी

सीआरपीएफ के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी ने सवा तीन लाख कर्मियों को भेजे संदेश में जवानों के योग सिखाने, सहयोग और सेवा करने के प्रयासों की सराहना की है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सीआरपीएफ (CRPF) के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी (AP Maheshwari) ने संदेश में कहा, ‘हम कठिन (COVID-19 प्रभावित) समय का सामना कर रहे हैं. फिर भी आप अपनी दिक्कतों की परवाह किए बगैर अपने आसपास के लोगों का सहयोग कर रहे हैं. यही सीआरपीएफ का सार तत्व है.’

नई दिल्ली. देश में कोविड-19 (COVID-19) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. पूरा देश एक होकर इस महामारी का मुकाबला कर रहा है. ऐसे मुश्किल समय में देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने ‘घर से काम’ करने को नया आयाम दिया है. विस्तारित छुट्टी पर चल रहे उसके कई जवान लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अपने गृह नगर में सामुदायिक सहायता कार्य कर रहे हैं, तो कुछ अपनी सीमित बचत और संसाधनों का इस्तेमाल लोगों की मदद करने में कर रहे हैं. बल के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी (AP Maheshwari) ने सवा तीन लाख कर्मियों को भेजे संदेश में जवानों के इस तरह के प्रयास की सराहना की है.

आप प्रशंसा के पात्र हैं
राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए तीन मई तक बल ने कई जवानों की छुट्टियां बढ़ा दीं हैं और सभी आवाजाही स्थगित कर दी है. माहेश्वरी ने संदेश में कहा, ‘हम कठिन (COVID-19 प्रभावित) समय का सामना कर रहे हैं. फिर भी आप अपनी दिक्कतों की परवाह किए बगैर अपने आसपास के लोगों का सहयोग कर रहे हैं. यही सीआरपीएफ का सार तत्व है.’ डीजी ने कहा, ‘आपमें से कई अपने कार्यस्थल से दूर रहने के लिए बाध्य हैं, फिर भी अपने गृह नगर में आप सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोग भूखे नहीं रहें और किसी जरूरतमंद को कष्ट नहीं हो. आप प्रशंसा के पात्र हैं.’

योग सिखाने, भोजन पैकेट बांटने जैसे काम कर रहे हैं जवानए पी माहेश्वरी ने कहा, ‘वास्तव में आपने ‘घर से काम करने’ को नया अर्थ दिया है, जिस पर कोविड-19 की श्रृंखला को तोड़ने के लिए प्रयासरत सरकार ने जोर दिया है.’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल मानव कलिता बच्चों को योग की कक्षाएं करा रहे हैं और असम के बारपेटा जिले में स्थित अपने गांव में जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट बांट रहे हैं, जो ‘घर से काम करने’ का बेहतर उदाहरण है. इसी तरह असम के मोरीगांव जिले में सीआरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक पद्मेश्वर दास ने अपनी बचत के दस हजार रुपए से गरीबों में चावल, दाल, सब्जियों जैसी सामग्रियों का वितरण किया है.

ये भी पढ़ें – 

23 मार्च तक MP में नहीं हुआ था कोई COVID-19 टेस्ट, अब रोज हो रहे 1200: शिवराज

ग्रेटर नोएडा में चलती कार में दोस्तों के साथ जेठ ने किया महिला से गैंगरेप

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 16, 2020, 10:39 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button