कोरोना संकट पर कांग्रेस नेता ने पाकिस्तानी फोटो शेयर कर सरकार को घेरा, अब दी ये सफाई | congress leader Americai V Narayanan posts pakistani pic to take of indian government amid covid 19 coronavirus | nation – News in Hindi


नेता ने शेयर की यह तस्वीर.
देश में चल रहे कोरोना वायरस संक्रमण और प्रवासी मजदूरों को लेकर कांग्रेस नेता और प्रवक्ता वी नारायणन ने सरकार को घेरने का प्रयास किया.
ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए वी नारायणन ने लिखा, ‘देश में कोरोना महामारी सूटबूट वाली सोसायटी के जरिये लाई गई. 12 फरवरी को चेतावनी के बाद भी देर में कदम उठाए गए. लॉकडाउन बिना प्लान किए हुआ. इससे लोगों को अपने मूलस्थान की ओर नंगे पैर चलना पड़ा.’
#CoronavirusOutbreakindia was bought into this country by #SuitedAndBootedSociety. Unfortunate delayed action even after d #Feb12 warn lead 2 #unplannedlockdown . This made a few vulnerable #BarefottedSociety walk to the native place. #ResultIs4Everyone2See @PMOIndia @INCIndia https://t.co/u1DDOwonz5
— Americai V Narayanan ‘அமெரிக்கை’ வி நாராயணன் (@americai) April 16, 2020
उन्होंने यह भी लिखा, ‘क्योंकि कोरोना वायरस फ्लाइट अटेंडेंट द्वारा लाया गया और इसे ठीक से संभाला नहीं गया. लोगों के पैरों पर इसका असर. शब्दों में नहीं बयां नहीं होता.’
Happy to note the Pictorial depiction of the poor people suffering hurts and pricks. I hope this makes a government address the issue of the poor and the migrants who are affected the most. (Even though I posted the picture ONLY to make a point. I NEVER said it happened in India https://t.co/5CQjERxB3T
— Americai V Narayanan ‘அமெரிக்கை’ வி நாராயணன் (@americai) April 16, 2020
इसके बाद जब उनकी फोटो को लेकर हंगामा हुआ तो उन्होंने सफाई दी. उन्होंने कहा, ‘दुख और दर्द से पीड़ित गरीब लोगों के सचित्र चित्रण पर ध्यान दें. मुझे उम्मीद है कि यह सरकार का ध्यान गरीबों और प्रवासियों के मुद्दे की ओर खींचेगा. वे सबसे अधिक प्रभावित होते हैं. हालांकि मैंने एक प्वाइंट बनाने के लिए केवल तस्वीर पोस्ट की है. मैंने कभी नहीं कहा कि यह भारत में हुआ है.
यह भी पढ़ें: COVID-19: मुरादाबाद में 17 लोगों पर NSA, यूपी में अब तक 776 कोरोना पॉजिटिव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 16, 2020, 9:30 PM IST