देश दुनिया

कोरोना संकट पर कांग्रेस नेता ने पाकिस्‍तानी फोटो शेयर कर सरकार को घेरा, अब दी ये सफाई | congress leader Americai V Narayanan posts pakistani pic to take of indian government amid covid 19 coronavirus | nation – News in Hindi

कोरोना संकट पर कांग्रेस नेता ने पाकिस्‍तानी फोटो शेयर कर सरकार को घेरा, अब दी ये सफाई

नेता ने शेयर की यह तस्‍वीर.

देश में चल रहे कोरोना वायरस संक्रमण और प्रवासी मजदूरों को लेकर कांग्रेस नेता और प्रवक्‍ता वी नारायणन ने सरकार को घेरने का प्रयास किया.

नई दिल्‍ली. देश में चल रहे कोरोना वायरस संक्रमण और प्रवासी मजदूरों को लेकर कांग्रेस के नेता और प्रवक्‍ता वी नारायणन ने सरकार को घेरने का प्रयास किया. इसके लिए उन्‍होंने पहले एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की. इसमें उन्‍होंने लिखा कि सरकार द्वारा बिना प्लान कि लॉकडाउन करने पर लोगों को नंगे पैर अपने घरों की ओर जाना पड़ा. उनकी इस फोटो को लेकर अब बवाल मचा है. दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके द्वारा शेयर की गई यह फोटो भारत नहीं बल्कि पाकिस्‍तान की है. अब यह तथ्‍य सामने आने पर नेता ने सफाई भी दी है.

ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए वी नारायणन ने लिखा, ‘देश में कोरोना महामारी सूटबूट वाली सोसायटी के जरिये लाई गई. 12 फरवरी को चेतावनी के बाद भी देर में कदम उठाए गए. लॉकडाउन बिना प्‍लान किए हुआ. इससे लोगों को अपने मूलस्थान की ओर नंगे पैर चलना पड़ा.’

 

उन्‍होंने यह भी लिखा, ‘क्‍योंकि कोरोना वायरस फ्लाइट अटेंडेंट द्वारा लाया गया और इसे ठीक से संभाला नहीं गया. लोगों के पैरों पर इसका असर. शब्‍दों में नहीं बयां नहीं होता.’

 

इसके बाद जब उनकी फोटो को लेकर हंगामा हुआ तो उन्‍होंने सफाई दी. उन्‍होंने कहा, ‘दुख और दर्द से पीड़ित गरीब लोगों के सचित्र चित्रण पर ध्यान दें. मुझे उम्मीद है कि यह सरकार का ध्‍यान गरीबों और प्रवासियों के मुद्दे की ओर खींचेगा. वे सबसे अधिक प्रभावित होते हैं. हालांकि मैंने एक प्‍वाइंट बनाने के लिए केवल तस्वीर पोस्ट की है. मैंने कभी नहीं कहा कि यह भारत में हुआ है.

यह भी पढ़ें: COVID-19: मुरादाबाद में 17 लोगों पर NSA, यूपी में अब तक 776 कोरोना पॉजिटिव

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 16, 2020, 9:30 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button