Uncategorized

गायक व बरदुली के सरपंच पंडित गोलू दीवाना ने ग्राम में कोरोना के बचाव के लिए वितरित किये गमझा

सबका संदेश छत्तीसगढ़ कबीरधाम

जहा एक ओर पूरा देश मे धारा 144 के तहत लॉक डॉउन में 03 मई तक बढ़ाया जा चुका है वही कबीरधाम जिले के कवर्धा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरदुली मे सरपंच व गायक पंडित गोलू दीवाना ने अपने सभी पंचों और सचिव एवं रोजगार सहायक एवं कोटवार को कोरोना वायरस से बचाव के बारे मे समझाते हुऐ माक्स के रूप मे गमझा दिया गया

और नाली सफाई एवं स्वच्छता अभीयन में जोड़कर ग्राम के गन्दी नालियों का सफाई व कचरों को हटाया गया ताकि किसी भी रूप में बीमारी ग्राम में ना पहुचे, ग्राम के लोगो ने भी काफी सहयोग किये एवम लोगो ने कोरोना बीमारी के चलते घरों से नही निकलने का और सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करने का संकल्प लिया गया।

खबरों व एजेंसी के लिए 9425569117/7000748813

Related Articles

Back to top button