देश दुनिया

Lockdown: 25 लाख की आबादी अभी तक COVID-19 से अछूती, एटा डीएम ने लोगों से कहा- शुक्रिया | etah – News in Hindi

Lockdown: 25 लाख की आबादी अभी तक COVID-19 से अछूती, एटा डीएम ने लोगों से कहा- शुक्रिया

एटा जिले में प्रशासन की मुस्तैदी से एक भी पॉजिटिव केस अभी तक सामने नहीं आया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

डीएम एटा सुखलाल भारती ने बताया कि लॉकडाउन (Lockdown) का अनुपालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार जुटी हुई हैं. 25 मार्च से 28 मार्च तक बाहरी राज्यों से आए दिहाड़ी मजदूरों की स्क्रीनिंग कर क्वारंटाइन (quarantine) किया गया.

एटा. महामारी (Pandemic) कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से बचाव के लिए पीएम मोदी (PM Modi) के निर्देश पर देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) है फिर भी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) केस लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में तकरीबन 25 लाख की आबादी वाला उत्तर प्रदेश का एटा जनपद भी उन जनपदों में शामिल है जहां अब तक एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आए हैं. जिसका श्रेय काफी हद तक जिला प्रशासन को जाता है. जनपद प्रशासन पुलिस के साथ मिलकर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) और प्रधानमंत्री के निर्देशों का तत्परता के साथ अनुपालन करा रहा है जिसका बेहतर परिणाम सामने आया है.

डीएम एटा ने लोगों को भी दिया धन्यवाद
डीएम एटा के मुताबिक अभी तक जनपद की 25 लाख की आबादी में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. यह जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के लिए बेहद राहत भरी खबर है. जिला अधिकारी एटा सुखलाल भारती ने आज पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए जनपद वासियों को भी धन्यवाद दिया है. इस मुद्दे पर News 18 से बातचीत करते हुए डीएम एटा सुखलाल भारती ने बताया कि लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार जुटी हुई हैं.  25 मार्च से 28 मार्च तक बाहरी राज्यों से आए दिहाड़ी मजदूरों की स्क्रीनिंग कर क्वारंटाइन (quarantine) किया गया. जनपद को पूरे तरीके से सैनिटाइज किया गया. बॉर्डर पर करीब 40 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई. साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कोरोना को लेकर 125 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से अब तक 49 लोगों की सैंपलिंग रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि शेष को अभी एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटाइन किया गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) को लेकर डीएम एटा ने कहा कि पुलिस पूरे तरीके से मुस्तैद है, मजिस्ट्रेट तैनात हैं. सब्जी मंडी के लिए नुमाइश मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक- एक मीटर दूर गोले बनाए गए हैं. राशन डीलरों के वितरण स्थल पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए गए हैं. इसके अलावा बैंकों में भी सोशल डिस्टेंस की पूर्ण रूप से व्यवस्था कर अनुपालन कराया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन में जनपद में कई लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी की गई है. डीएम ने बताया कि लॉकडाउन के दूसरे चरण में राशन डीलरों को निर्देशित किया गया है कि गरीब व मजदूर लोगों को पांच किलो चावल व राशन मुहैया कराया जाए. ड्रोन कैमरों से भी लगातार निगरानी की जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन में अब तक 17 लोगों के ऊपर कार्यवाही की जा चुकी है. ग्रामीण अंचल में नगर पंचायत स्तर पर छोटी मशीनों से लगातार सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. शहरी इलाकों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से गली-मोहल्लों को सैनेटाइज कराया जा रहा है.ये भी पढ़ें- शराबी पिता से बदला लेने के लिए पुलिस में होना चाहती थी भर्ती, लेकिन भारी मन से छोड़ गई दुनिया..

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए एटा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 16, 2020, 7:38 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button