Uncategorized

इस्पात राज्य मंत्री साय ने किया फेरो स्क्रैप निगम गृह पत्रिका दर्पण का विमोचन

भिलाई। फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड की राजभाषा हिंदी को समर्पित गृह-पत्रिका ‘‘दर्पण’’ के द्वितीय अंक का विमोचन विगत दिनों सम्पन्न भारत सरकार, इस्पात मंत्रालय की  हिंदी सलाहकार समिति की चौथी बैठक में इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में औरंगाबाद महाराष्ट्र सम्पन्न  हुई।

राजभाषा अधिकारी छगन लाल नागवंशी ने आगे बताया कि संस्थान के प्रबंध निदेशक श्री राजीब भट्टाचार्य के मार्गदर्शन में राजभाषा हिंदी को समर्पित गृह-पत्रिका ‘‘दर्पण’’ में छत्तीसगढ़ राज्य के अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों/महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं  की स्वरचित रचनाओं को एक मंच प्रदान कर हिंदी के प्रचार-प्रसार, सफल कार्यान्वयन, उन्हें एक मंच प्रदान कर प्रेरित और प्रोत्साहित करने के उद्धेश्य से एफएसएनएल की गृह-पत्रिका ‘‘दर्पण’’ के माध्यम से उनकी हिंदी लेखन कला को मजबूती प्रदान करने का एक अभिनव प्रयास किया जा रहा है।

इस्पात मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की विगत दिनों सम्पन्न चौथी बैठक में इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साय ने एक भव्य समारोह में विनय कुमार, सचिव, इस्पात, टी.श्रीनिवास, संयुक्त सचिव, राजीब भट्टाचार्य, प्रबंध निदेशक, एफएसएनएल, हिंदी सलाहकार समिति के सदस्यों, इस्पात मंत्रालय के संबंद्ध उपक्रमों के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशकों की गरिमामयी उपस्थिति में फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड की राजभाषा हिंदी को समर्पित गृह-पत्रिका ‘‘दर्पण’’ के द्वितीय अंक का विमोचन हुआ। हिंदी सलाहकार समिति के सदस्यों सहित  उपस्थित सभी सभासदों ने एफएसएनएल के राजभाषा हिंदी को समर्पित गृह-पत्रिका ‘‘दर्पण’’ की भूरि-भूरि प्रशंसा की और छत्तीसगढ़ राज्य के अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों/महाविद्यालयों के छात्र-छा़त्राओं द्वारा स्वरचित रचनाओं को एक मंच प्रदान कर प्रेरणा एवं प्रोत्साहन देने की भारत सरकार, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय की राजभाषा नीति की समवेत स्वर में प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button