लॉकडाउन को लेकर सेना ने जारी किए अहम निर्देश, 3 मई तक होगा सख्त पालन | indian army issues guidelines over lockdown covid 19 coronavirus for personnels | nation – News in Hindi

सेना की ओर से जारी किए गए हैं ये निर्देश-
1. 15 अप्रैल से 3 मई तक लॉकडाउन के बढ़ाए जाने के मद्देनजर सभी सैन्य प्रतिष्ठानों, छावनियों, गठन मुख्यालयों और इकाइयों में 19 अप्रैल 2020 तक सख्त रूप से ‘नो मूवमेंट’ का पालन किया जाए. मतलब आवाजाही पर पाबंदी लगाई जा रही है. इस अवधि में सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों को ही आनेजाने की अनुमति होगी.
2. यह उन संरचनाओं या इकाइयों के किसी भी परिचालन कार्यों में बाधा नहीं डालेगा जो अपेक्षित संख्या के साथ आयोजित किए जाएंगे.19 अप्रैल 2020 तक के लिए निर्देश-
3. सेना मुख्यालय के अंदर, केवल सैन्य संचालन, सैन्य खुफिया, ऑपरेशनल लॉजिस्टिक और स्ट्रैटेजिक मूवमेंट शाखाएं (branch) कोविड 19 से संबंधित कार्यों को पूरा करने के लिए कार्य करेंगी. हालांकि इन शाखाओं के अंदर रहने का समय और संख्या की न्यूनतम होनी चाहिए.
4. बची हुई शाखाएं घर से काम करेंगी और किसी विशिष्ट कार्य को मामले के आधार पर संभाला जा सकता है. ये आदेश 19 अप्रैल 2020 तक मान्य रहेंगे.
5. कमांड मुख्यालय के अंदर, केवल लोग, रसद और संचालन शाखा कर्मचारियों के साथ काम करेगी (उत्तरी और पूर्वी कमान को छोड़कर) जहां इसके अलावा खुफिया शाखा भी कार्य करेगी.
19 अप्रैल से 3 मई 2020 तक आदेश-
6. सेना मुख्यालय, कमान मुख्यालय और गठन मुख्यालय में कार्यालय 50% लोगों के साथ कार्य करना शुरू कर सकते हैं.
3 मई तक आदेश-
7. महानिदेशक चिकित्सा सेवा (सेना) कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ पूरी ताकत से कार्य करना जारी रखेंगे.
8. सभी चिकित्सा प्रतिष्ठान और अस्पताल पूरी ताकत और क्षमता से काम करते रहेंगे.
9. सभी प्रशिक्षण गतिविधियों और अस्थायी ड्यूटी को 3 मई तक निलंबित रखा जाएगा. 3 मई के बाद की जाने वाली कार्रवाई के निर्देश सरकार से नए आदेश प्राप्त होने पर जारी किए जाएंगे.
10. सभी सामाजिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोहों को स्थगित रखा जाएगा. किसी भी धार्मिक, रेजिमेंटल या औपचारिक कार्यों की अनुमति नहीं होगी.
11.अगले आदेश तक कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट और संवेदनशील क्षेत्रों में आने वाले सभी ऑफिस में नो मूवमेंट जारी रहेगा. कुछ मामलों में ढील देने संबंधी निर्णय स्थानीय सैन्य प्राधिकरण करेगा.
यह भी पढ़ें: LIVE: धारावी में कोरोना के 11 नए केस, महाराष्ट्र में अब तक 3081 लोग संक्रमित