देश दुनिया

लॉकडाउन: जब बीमार पिता को गोद में लेकर पैदल चलने को मजबूर हुआ बेटा, वीडियो वायरल-Kerala Man Carries Old Ailing Father on Foot After Cops Make Them Ditch Auto Amid Lockdown | nation – News in Hindi

लॉकडाउन: जब बीमार पिता को गोद में लेकर पैदल चलने को मजबूर हुआ बेटा, वीडियो वायरल

पिता को गोद में लेकर पैदल चलता शख्स (वीडियो ग्रैब)

पुलिस की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बीच केरल (Kerala) राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस घटना के सिलसिले में ‘सू मोटो केस’ दर्ज किया है.

कोल्‍लम. ये ऐसी घटना है जो आपके दिल को झकझोर कर रख देगी. लॉकडाउन (Lockdown) में एक बेटा अपने बीमार पिता को गोद में लेकर घंटों पैदल चलता रहा. दरअसल जिस ऑटो से वो हॉस्पिटल से वापस आ रहे थे उसे पुलिसवालों ने बीच रास्ते में ही रोक दिया. ये घटना केरल की है. बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन की समय सीमा 3 मई तक बढ़ा दी गई है.

पुलिस ने पैदल चलने को मजबूर किया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के पुनालूर में एक शख्स अपने 65 साल के पिता को अस्पताल से वापस लेने गया था. बुधवार को उसे अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई. ऐसे में बेटा उन्हें एक ऑटोरिक्शा में घर वापस ला रहा था. लेकिन रास्‍ते में पुलिसवाले ने ऑटोरिक्‍शा रोक दिया. कहा गया कि लॉकडाउन में वो ऑटो से नहीं जा सकते. बीमार शख्‍स के बेटे ने पुलिसवालों को आगे जाने देने को लेकर गुहार भी लगाई. उन्होंने हॉस्पिटल के डॉक्यूमेंट्स भी दिखाए. लेकिन पुलिस वाले नहीं माने. लिहाजा वो अपने पिता को गोद में लेकर करीब एक किलोमीटर तक पैदल चलते रहे.

यहां देखें वीडियो

वीडियो वायरल
पुलिस की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस घटना के सिलसिले में ‘सू मोटो केस’ दर्ज किया है. इस बीच केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरना के 387 नए मामले सामने आए हैं. अब तक राज्य में कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है. केरल वो राज्य है जहां से कोरोना का भारत में पहला केस सामने आया था.

ये भी पढ़ें:-

रिसर्च का दावा- भारत में असली आंकड़ों से ज्यादा लोग हैं कोरोना संक्रमित

BREAKING: FEVICOL फैक्टरी में ब्लास्ट, गैस लीकेज से 1 की मौत, 7 गंभीर

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 16, 2020, 11:36 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button