लॉकडाउन: जब बीमार पिता को गोद में लेकर पैदल चलने को मजबूर हुआ बेटा, वीडियो वायरल-Kerala Man Carries Old Ailing Father on Foot After Cops Make Them Ditch Auto Amid Lockdown | nation – News in Hindi
पिता को गोद में लेकर पैदल चलता शख्स (वीडियो ग्रैब)
पुलिस की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बीच केरल (Kerala) राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस घटना के सिलसिले में ‘सू मोटो केस’ दर्ज किया है.
पुलिस ने पैदल चलने को मजबूर किया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के पुनालूर में एक शख्स अपने 65 साल के पिता को अस्पताल से वापस लेने गया था. बुधवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. ऐसे में बेटा उन्हें एक ऑटोरिक्शा में घर वापस ला रहा था. लेकिन रास्ते में पुलिसवाले ने ऑटोरिक्शा रोक दिया. कहा गया कि लॉकडाउन में वो ऑटो से नहीं जा सकते. बीमार शख्स के बेटे ने पुलिसवालों को आगे जाने देने को लेकर गुहार भी लगाई. उन्होंने हॉस्पिटल के डॉक्यूमेंट्स भी दिखाए. लेकिन पुलिस वाले नहीं माने. लिहाजा वो अपने पिता को गोद में लेकर करीब एक किलोमीटर तक पैदल चलते रहे.
यहां देखें वीडियो
#WATCH Kerala: A person carried his 65-year-old ailing father in Punalur & walked close to one-kilometre after the autorickshaw he brought to take his father back from the hospital was allegedly stopped by Police, due to #CoronavirusLockdown guidelines. (15.4) pic.twitter.com/I03claE1XO
— ANI (@ANI) April 16, 2020
वीडियो वायरल
पुलिस की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस घटना के सिलसिले में ‘सू मोटो केस’ दर्ज किया है. इस बीच केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरना के 387 नए मामले सामने आए हैं. अब तक राज्य में कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है. केरल वो राज्य है जहां से कोरोना का भारत में पहला केस सामने आया था.
ये भी पढ़ें:-
रिसर्च का दावा- भारत में असली आंकड़ों से ज्यादा लोग हैं कोरोना संक्रमित
BREAKING: FEVICOL फैक्टरी में ब्लास्ट, गैस लीकेज से 1 की मौत, 7 गंभीर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 16, 2020, 11:36 AM IST