COVID 19 Update: महंगा पड़ा Pizza मंगवाना, डिलीवरी बॉय निकला Corona Positive, 72 क्वारेंटाइन 72 people quarantined in south delhi after pizza man tests positive nodss | delhi-ncr – News in Hindi
पिज्जा डिलीवरी बॉय मार्च के आखिरी सप्ताह तक ड्यूटी कर रहा था और इसके बाद पिछले हफ्ते उसकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. (सांकेतिक फोटो)
साउथ दिल्ली के रहने वाले लोगों को किया गया क्वारेंटाइन (Quarantine), डिलीवरी बॉय के संपर्क में आए थे सभी लोग, अब रखी जा रही है सभी पर नजर.
साउथ दिल्ली के कई लोग क्वारेंटाइन
इस पिज्जा डिलीवरी बॉय ने दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में पिज्जा डिलिवर किया था. इनमें हौज खास और मालीवीय नगर भी थे. साउथ दिल्ली के डीएम बीमए मिश्रा ने बताया कि फिलहाल इसके संपर्क में आए 72 लोगों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है. हालांकि अभी तक उनके कोरोना टेस्ट नहीं किए गए हैं, यदि उनमें से किसी में कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो सभी का टेस्ट किया जाएगा. अधिकारियों ने अभी तक पिज्जा डिलीवरी बॉय और उन 72 लोगों की पहचान उजागर नहीं की है.
डायलिसिस के लिए गया तो पता चला इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार पिज्जा डिलीवरी बॉय अपने डायलिसिस के लिए अस्पताल गया तो चिकित्सकों को उसमें कोरोना के लक्षण दिखे. जिसके बाद उसको क्वारेंटाइन कर दिया गया और टेस्ट किया गया. टेस्ट रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव मिला. अब उसका इलाज चल रहा है. वहीं बूथ स्तर पर कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान कर रही टीम उन 72 लोगों पर भी नजर बनाए हुए हैं जो इसके संपर्क में आई थीं. यदि किसी में भी कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो उनका तत्काल टेस्ट करवाया जाएगा.
हो रही है होम डिलीवरी
खाने और अन्य जरूरी सामनों की होम डिलीवरी लॉकडाउन के दौरान भी जारी है. वहीं कंटेनमेंट जोन की बात की जाए तो यहां पर लॉकडाउन की पालना सख्ती से की जा रही है. इसी के चलते किसी को भी घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. जरूरत के सभी सामनों की डिलीवरी घरों पर ही हो रही है. अब ये मामला सामने आने के बाद लोगों में डर है कि घर पर रहते हुए भी संक्रमण का खतरा है.
ये भी पढ़ेंः मौलाना साद की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव! दो रिश्तेदार निकले पॉजिटिव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 16, 2020, 7:21 AM IST