देश दुनिया

फेक न्यूज़ को लेकर US पर भड़का भारत, कहा- कोरोना के खिलाफ जंग को धार्मिक रंग देना बंद करें – COVID-19- India agitated over US with fake news | nation – News in Hindi

फेक न्यूज़ को लेकर US पर भड़का भारत, कहा- कोरोना के खिलाफ जंग को धार्मिक रंग देना बंद करें

फेक न्यूज को लेकर US पर भड़का भारत

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद में एक सरकारी अस्पताल में संक्रमित मरीजों को उनके धर्म के आधार पर अलग किया गया है. इस फेक न्यूज़ को लेकर US पर भारत भड़क गया.

नई दिल्ली. भारत ने बुधवार को ‘अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिका के आयोग’ (USCIRF) की आलोचना को खारिज किया और कहा कि उसकी आलोचना इस गुमराह करने वाली रिपोर्ट पर आधारित है कि अहमदाबाद (Ahmedabad) में कोविड-19 (COVID-19) के मरीजों को धार्मिक पहचान के आधार पर अलग किया गया है.

गौरतलब है कि मीडिया में यह खबर आई थी कि गुजरात के अहमदाबाद में एक सरकारी अस्पताल में संक्रमित मरीजों को उनके धर्म के आधार पर अलग किया गया है. इसके बाद अमेरिकी आयोग ने भारत में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के तरीके पर चिंता जताई थी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत में धार्मिक स्वतंत्रता पर यूएससीआईआरएफ की टिप्पणी क्या पहले ही काफी नहीं है जो वह अब भारत में कोविड-19 से निपटने के लिए पालन किए जाने वाले पेशेवर मेडिकल प्रोटोकॉल पर गुमराह करने वाली रिपोर्टों को फैला रहा है.

ये भी पढ़ें: LIVE: देश में कोरोना से अब तक 392 लोगों की गई जान, 1344 मरीज़ हुए ठीकउन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में धर्म के आधार पर मरीजों को अलग नहीं किया जा रहा है और इस बाबत गुजरात सरकार ने सफाई दी है. एससीआईआरएफ को कोरोना वायरस महामारी से निपटने के भारत के राष्ट्रीय लक्ष्य को धार्मिक रंग देना बंद करना चाहिए. इससे पहले अमेरिकी आयोग ने ट्वीट किया था कि वह इन खबरों को लेकर चिंतित है कि अस्पताल में हिंदू और मुस्लिम मरीजों को अलग किया जा रहा है.

उसने कहा था, इस तरह के कदम भारत में मुसलमानों को कलंकित किए जाने की घटनाओं को बढ़ाने में मदद करेंगे और इन अफवाहों को और तीव्र करेंगे कि मुस्लिम कोविड-19 फैला रहे हैं.

भारत में कोरोना वायरस से 11933 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इस वायरस से 392 लोगों ने अब तक दम तोड़ दिया है. हालांकि, एक हजार 344 मरीज ठीक होकर घर भी लौट आए हैं. दूसरे फेज के लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि कुल 170 जिलों को हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया है. जबकि 207 इलाकों की पहचान गैर-हॉटस्पॉट के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें: दुनिया में कोरोना Live: 24 घंटे में हुईं 8000 मौतें, US-फ्रांस में सबसे ज्यादा

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 16, 2020, 6:54 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button