दुनिया में कोरोना Live: 24 घंटे में हुईं करीब 8000 मौतें, US-फ्रांस में सबसे ज्यादा I Coronavirus Live update in world more then 8000 deaths on wednesday US and France share most | nation – News in Hindi
#अमेरिका
लगातार तीन दिन तक कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज करने के बाद बुधवार को अमेरिका में 30,206 नए केस सामने आए. इसके बाद यहां कुल केस बढ़कर अब 6,44,089 हो गए हैं. अमेरिका में बुधवार को 2482 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गयी जिसके बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर अब 28,529 हो गयी है. अकेले न्यूयॉर्क में मौतों की संख्या 10 हज़ार पर गयी है.#स्पेन
स्पेन में बुधवार को 6,599 नए केस सामने आए और संक्रमण के कुल केस बढ़कर अब 1,80,659 हो गए हैं. यहां 557 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा अब बढ़कर 18,812 हो गया है. महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देशों में से एक स्पेन में संक्रमण के मामलों में लगातार छह दिन तक गिरावट के बाद संक्रमित लोगों की संख्या में पांच हजार से अधिक की वृद्धि हुई है.
#फ्रांस
फ्रांस के बुधवार का दिन काफी ख़राब साबित हुआ और यहां 4,560 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल केस बढ़कर 1,47,863 हो गए हैं. यहां बीते 24 घंटों में 1,438 लोगों ने इस संक्रमण से अपनी जान गंवा दी और कुल मौतों का आंकड़ा 17 हज़ार पार कर गया है.
#ब्रिटेन
ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 761 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में इससे मरने वालों का आंकड़ा 12,868 पर पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 98,476 हो गई है.
#इटली
इटली में बुधवार को भी संक्रमण के नए केस में कमी आना बरकरार रहा और 2,667 नए केस सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,65,155 हो गए हैं. यहां 578 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर अब 21,645 हो गयी है.
#ईरान
ईरान में लगातार दूसरे दिन संक्रमण से 100 से कम मौतें दर्ज की गयी हैं, यहां बुधवार को 1,512 नए केस सामने आए जबकि 94 लोगों की मौत हो गयी. ईरान में अभी तक संक्रमण से 4700 से ज्यादा मौतें हो चुकीं हैं .
#जर्मनी
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उद्देश्य से जर्मनी में लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ाई जा सकती है. चांसलर एंजेला मर्केल के साथ हुई एक महत्वपूर्ण बैठक से पहले सरकारी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार जर्मनी के 16 राज्यों और प्रतिनिधियों ने प्रतिबंध बढ़ाए जाने को लेकर लिखित में सहमति जताई है. लॉकडाउन की अवधि 19 अप्रैल से आगे बढ़ाकर तीन मई तक की जा सकती है. इस दौरान स्कूल भी बंद रहेंगे.
#सिंगापुर
सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 447 नए मामले सामने आने के बाद देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,699 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने दैनिक अपडेट में कहा, ‘विदेशी कामगारों के कक्षों में कोरोना वायरस संक्रमण के 404 नए मामले सामने आए हैं जबकि पांच लोग इन कक्षों से अलग रहते हैं.’ मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
#ईरान
ईरान ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को दिया जाने वाला अनुदान रोकने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले पर कहा कि दुनिया देख रही है कि अमेरिका ‘लोगों को मारता है.’ ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ पर आरोप लगाया कि जब चीन से कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत हुई तो संयुक्त राष्ट्र का यह संगठन इसे संभालने में नाकाम रहा है और असली तस्वीर छुपाता रहा. ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने ट्रंप के इस फैसले को लेकर ट्वीट किया, ‘महामारी के दौरान अनुदान को रोकना शर्मनाक है. दुनिया वही देख रही है कि जो ईरान हमेशा सहता आया है. अमेरिकी शासन की ये चालें, धमकियां और झगड़ालू रवैया सिर्फ उसकी एक लत ही नहीं है बल्कि यह लोगों को मरने देने की उसकी पुरानी आदत है.’
#WHO ने ट्रंप के फैसले पर जताया दुख
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा डब्ल्यूएचओ को दिए जाने वाले अनुदान पर रोक लगाने संबंधी निर्णय पर बुधवार को दुख जताया. ट्रंप ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले कदमों को लेकर डब्ल्यूएचओ की भूमिका की आलोचना की थी. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेडरोस अदानोम गेब्रेयसस ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमें अफसोस है कि अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को दिए जाने वाले अनुदान पर रोक लगाने का निर्णय लिया है.’
#भारत ने दो देशों को भेजी दवाएं
भारत ने बुधवार को मॉरीशस और सेशेल्स को कोरोना वायरस महामारी से निटपने के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा सहित जीवन रक्षक दवाओं का उपहार दिया. पोर्ट लुई स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि मॉरीशस की उपप्रधानमंत्री लीला देवी एल डूकुन ने दिल्ली से एयर इंडिया के विशेष कार्गो विमान से यहां बुधवार शाम पहुंची हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की पांच लाख गोलियों की खेप प्राप्त की. उसने कहा, ‘कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण उत्पन्न अभूतपूर्व मौजूदा कठिन स्थिति को देखते हुए भारत से इसके निर्यात पर प्रतिबंध जारी रहने के बावजूद इसकी यह खेप मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए पहुंचायी गई.’
उसने कहा कि यह खेप मॉरीशस के लिए भेजी गई 13 टन आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं का हिस्सा थी. यह आवश्यक दवाओं की पहली खेप है और आने वाले हफ्तों में एक दूसरी खेप आएगी. भारत ने साथ ही कोविड-19 संकट के मद्देनजर सेशेल्स को चार टन आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं की पहली खेप भी भेंट की. सेशेल्स में भारत के उच्चायोग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘ये दवाएं सेशेल्स सरकार से अनुरोध के आधार पर खरीदी गई थीं. यह खेप एअर इंडिया के विशेष चार्टर बोइंग 787 की उड़ान से सेशेल्स में लाई गई.’
यह भी पढ़ें:
क्या सही है हर जगह को सैनेटाइज करना, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
क्या कोरोना वायरस के खात्मे के लिए आधे देश को होना होगा संक्रमित?
वैज्ञानिकों ने देखा अब तक का सबसे चमकीला सुपरनोवा, जानिए क्यों खास है यह