तमिलनाडु: लॉकडाउन में नहीं मिली शराब तो 5 दोस्तों ने पी लिया मेथनॉल, 2 ने तोड़ा दम | two man dies after drinking methanol as liquor shops closed in tamil Nadu due to coronavirus pandemic | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/download-5.jpg)
![तमिलनाडु: लॉकडाउन में नहीं मिली शराब तो 5 दोस्तों ने पी लिया मेथनॉल, 2 ने तोड़ा दम तमिलनाडु: लॉकडाउन में नहीं मिली शराब तो 5 दोस्तों ने पी लिया मेथनॉल, 2 ने तोड़ा दम](https://images.hindi.news18.com/optimize/f_YAxbUU9UlVy-kIToxlL7hPeWI=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/04/download-5.jpg)
लॉकडाउन के चलते शराब के ठेके और दुकानें भी बंद हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ये मामला तमिलनाडु के कडलूर शहर का है. बताया जा रहा है कि पांचों दोस्तों को शराब पीने की लत थे. वे हर दिन दारू पार्टी करते थे. उनके पास रखा शराब का स्टॉक खत्म हो चुका था. पांचों दोस्तों ने मंगलवार को मेथनॉल पिया था.
ये मामला तमिलनाडु के कडलूर शहर का है. बताया जा रहा है कि पांचों दोस्तों को शराब पीने की लत थी. वे हर दिन दारू पार्टी करते थे. उनके पास रखा शराब का स्टॉक खत्म हो चुका था. पांचों दोस्तों ने मंगलवार को मेथनॉल पिया था. जिसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई थी. अस्पताल में दो लोगों ने दम तोड़ दिया और तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, ये सभी पांचों एक पेस्टिसाइड फर्म में काम करते थे. वहीं से मेथनॉल लेकर आए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
बता दें कि तमिलनाडु में इससे पहले भी शराब नहीं मिलने से आत्महत्या या आत्महत्या की कोशिश के मामले आ चुके हैं. हाल ही में शराब नहीं मिलने से एक शख्स ने सैनिटाइजर पी लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इससे पहले तीन युवकों की आफ्टर शेव पीने से, 3 शख्स की वार्निश पीने से मौत हो चुकी है.ये भी पढ़ें:- Corona Lockdown 2.0: झूठा दावा किया तो 2 साल और अफवाह फैलाने पर 1 साल जेल की सजा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 2:49 PM IST