मुरादाबाद: कोरोना संदिग्ध को लेने गई टीम पर पथराव, 1 डॉक्टर और 3 पुलिसकर्मी घायल, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त- covid-19 lockdown moradabad-people-stone-pelted-at doctor-and-policemen-and also damaged vehicles upas | moradabad – News in Hindi
मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर पथराव के बाद मौके पर भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है.
Fight Against COVID-19: हिंसा की घटना के बाद एडीजी (लॉ एंड आर्डर) पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि यह जघन्य अपराध है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
घटना के बाद 108 एंबुलेंस में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि जब वे लोग कोरोना संदिग्ध को लेने पहुंचे तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. इन लोगों का कहना था कि कोरेंटाइन में लोगों को खाना नहीं दिया जा रहा है. मौके पर 4 पुलिसकर्मी उन्हें समझाने के लिए पहुंचे. इस बीच भीड़ भड़क गई और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया.
ये है पूरा मामला
दरअसल, सोमवार देर रात तीर्थांकर मेडिकल यूनिवर्सिटी में तबलीगी जमात में शामिल हुए एक 49 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हो गई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को उसके परिवार के अन्य सदस्यों को क्वारेंटाइन करने के लिए पहुंची थी. जब टीम परिवार के लोगों को लेकर जा रही थी, तभी आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और कहने लगे कि क्वारेंटाइन सेंटर में खाना नहीं दिया जा रहा है. हम अपने लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर नहीं भेजेंगे. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में एम्बुलेंस और पुलिस की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें एक डॉक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हैं.‘आरोपियों पर रासुका के तहत होगी कार्रवाई’
हमले की घटना के बाद एडीजी लॉ एंड आर्डर पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि मौके पर डीएम और एसएसपी पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि समाज पूरी तरह से सहयोग कर रहा है, लेकिन कुछ लोग अफवाह के चक्कर में ऐसी हरकतें कर रहे हैं. आरोपियों की शिनाख्त कर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी.
मुरादाबाद में पथराव में क्षतिग्रस्त वाहन
मुरादाबाद में 21 कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि मुरादाबाद में 2 और कोरोना पॉज़िटिव मिलने के बाद यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हो गई है. पता चला है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र मंसूर का भाई भी कोरोना पॉज़िटिव है. यही नहीं दिल्ली निज़ामुद्दीन क्षेत्र में प्रवास करने वाला एक युवक भी कोरोना पॉज़िटिव मिला है. बता दें मुरादाबाद में दो कोरोना पॉज़िटिव की अभी तक मौत हो चुकी है. वहीं एक कोरोना पॉज़िटिव छात्रा ठीक होकर अपने घर जा चुकी है.
इनपुट: फरीद शम्सी
ये भी पढ़ें:
COVID 19 UP Update: 705 पहुंचा Corona Positive का आंकड़ा, अब तक 10 ने तोड़ा दम
लखनऊ: हुसैनगंज थाने के 2 पुलिसमकर्मियों ने कराया कोरोना टेस्ट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मुरादाबाद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 2:26 PM IST