महिला पुलिस मित्र ने किया फ्लैग मार्च,जनप्रतिनिधियों ने बताया सावधानी ही कोरोना से बचाव
पाटन–कोरोना वायरस अर्थात कोविड 19 जो कि विश्व भर में महामारी का रूप ले चुका है, शायद ही कोई देश इस गंभीर समस्या से अछुता होगा,जिसके चलते भारत में पहले चरण के बाद दुसरे चरण का लाकडाउन लगा दिया, उसके बावजूद यह बिमारी बढ़ते ही जा रहा है, कोरोना से बचने तरीघाट के पुलिस महिला मित्रो ने गांव में फ्लैग मार्च किया,साथ ही गांव के जनप्रतिनिधि ने गांव भ्रमण कर लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण को पहचानने, तथा उसके उससे सावधान रहने के उपाय बताए, वर्तमान समय में कोरोना का ना तो कोई टीका बन पाया है और ना ही इलाज संभव हो पाया,अपने संदेश में मुह को मास्क से ढकने, लगातार हाथों को साबुन से धोते रहने कहा व सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करें, जनता घरो मे रहे और इस गंभीर समस्या से निपटा जा सकता है,
कोरोना के लक्षण व बचाव की जानकारी दी गई
ग्रामीणों को गांव के जनप्रतिनिधियों ने कोरोना के लक्षण सहित बचाव के उपाय बताए तथा तरीघाट मे महिला पुलिस ने बेवजह घुमने वाले लोगों को फ्लैग मार्च निकाला और बताया कि बेवजह ना घुमे, घर में रहे सुरक्षित रहे, सरपंच अशोक साहू इस दौरान लोगों से अपील करते दिखे
स्वास्थ्य विभाग भी सजग
ग्राम पंचायत तरीघाट मे स्थित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के डाक्टरों की टीम बाहर से आए व्यक्ति की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं तथा उन्हें होम आइसोलेशन मे रहने की हिदायत दे रहे हैं, निशा निषाद ने बताया कि कोरोना से बचने लगातार हाथों को धोते रहे तथा मास्क का उपयोग करें, अनावश्यक कार्य हो तभी घर से निकले
तीन जिलों का सीमा क्षेत्र, इसलिए तगड़ा नाकेबंदी
पाटन विकासखंड के अंतिम छोर पर बसे होने के कारण तरीघाट क्षेत्र हमेशा सुर्खियों में रहता है, यह जगह दुर्ग जिले का सीमा क्षेत्र का अंतिम गांव है और वहीं खारून नदी के कारण दुर्ग, रायपुर सहित धमतरी जिलों के सीमाओं को जोड़ता है,इसलिए जिला प्रशासन ने यहां तगड़ा नाकाबंदी कर रखा है ताकि लोग बेवजह दुर्ग जिले को पार ना करें,एस आई तारन ने बताया कि बेवजह लोगों को जिला पार करने नहीं दिया जा रहा, आवश्यक वस्तुओं की चीजो वाले गाड़ियों की आवाजाही हो रही है फिर भी ऐतिहातन सभी गाड़ियों को चेक कर उन्हें नियमों की जानकारी दी जाती है पाटन थाना के कारण थाना प्रभारी द्वारा लगातार निगरानी कर रहे हैं,