देश दुनिया

छोटे कारोबारियों के लिए खुशखबरी! सरकार जल्द 10,000 करोड़ रुपये के वृहत कोष को मंजूरी दे सकती है: गडकरी – Govt to soon clear Rs 10000 crore Fund of Funds for MSMEs with high credit rating Nitin Gadkari | business – News in Hindi

छोटे कारोबारियों के लिए खुशखबरी! सरकार जल्द 10,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज को मंजूरी दे सकती है: गडकरी

नितिन गडकरी ने दिया बयान.

सरकार जल्द सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) के लिए 10,000 करोड़ रुपये के एक वृहत कोष (फंड आफ फंड्स) को मंजूरी देगी.

नयी दिल्ली. सरकार जल्द सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) के लिए 10,000 करोड़ रुपये के एक वृहत कोष (फंड आफ फंड्स) को मंजूरी देगी. केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि यह कोष शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने की मंशा रखने वाले और धन जुटाने के इच्छुक उच्च क्रेडिट रेटिंग वाले एमएसएमई में 15 प्रतिशत तक इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए होगा.

उन्होंने बताया कि अलग से भी एक योजना बनाई जा रही है जिसके तहत एमएसएमई को उनके सालाना कारोबार, निर्यात और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) भुगतान के आधार पर क्रेडिट रेटिंग दी जाएगी. गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी या कोई अन्य सरकारी निकाय इस कोष का नियंत्रण करेगा.

लॉकडाउन 2.0 में किसानों की मदद करने के लिए मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम

उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि इस कोष के धन का इस्तेमाल एएए यानी ट्रिपल ए रेटिंग वाले एमएसएमई करें. एमएसएमई मंत्री ने कहा, ‘‘10,000 करोड़ रुपये के कोष के प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. इसे जल्द केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास मंजूरी के लिए रखा जाएगा.’’उन्होंने कहा कि एएए रेटिंग वाले एमएसएमई द्वारा पूंजी बाजार से जुटाए गए धन में 15 प्रतिशत योगदान सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि इस कोष को जल्द मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने की उम्मीद है. उसके बाद इसे तत्काल क्रियान्वित किया जाएगा.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएचडी चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ बैठक में गडकरी ने उद्योग जगत से कहा कि वे कोई भी मांग रखने से कोविड-19 की वजह से पैदा हुए आर्थिक संकट के बीच सरकार और बैंकों की वित्तीय स्थिति को भी देखें.

सरकार ने बैंक और एटीएम को लेकर जारी किए नए नियम, यहां करें चेक

गडकरी ने कहा, ‘‘सरकार भी वित्तीय संकट से जूझ रही है. कई राज्य सरकारों के पास अपने कर्मचारियों का अगले महीने का वेतन देने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है. बैंकों के लिए भी स्थिति चुनौतीपूर्ण है.’’

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 15, 2020, 9:50 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button