छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री एल्मा ने दिखायी संवेदनशीलता  वाट्सअप पर प्राप्त संदेश पर की कार्यवाही, खड़ीबहार में लगे 2 पोल

कलेक्टर श्री एल्मा ने दिखायी संवेदनशीलता 
वाट्सअप पर प्राप्त संदेश पर की कार्यवाही, खड़ीबहार में लगे 2 पोल
   नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
– एक ओर जहां पूरा देश कोरोना संक्रणम से बचाव के में लगा हुआ है और लॉकडाउन के कारण छोटे-छोटे काम रूके हुए हैं। वहीं कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा जिले में कोरोेना वायरस से बचाव के साथ-साथ जनहित में ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं पर भी नजर बनाये  हुए हैं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने विभाग से संबंधी प्राप्त इन छोटी-छोटी समस्याओं को तत्काल दूर करें। जिससे लोगों को छोटे-छोटे कामों के कारण दिक्कतों का सामना न करना पड़े। 
कलेक्टर श्री एल्मा को वाट्सअप से प्राप्त संदेश प्राप्त हुआ कि ग्राम खड़ीबहार के मार्ग में बिजली का तार मार्ग के बीच से गुजर रहा है, जो कि बहुत ही झुक गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे आने-जाने और सामान लाने-ले-जाने में डर का सामना करना पड़ रहा है। जिसके सुधार हेतु ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगायी थी। जिस पर कलेक्टर श्री एल्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिये थे। कलेक्टर के निर्देश पर बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी खड़ीबहार पहुंचे और स्थल का अवलोकन कर 2 अतिरिक्त पोल लगाकर तार को ऊंचा कर दिया। इस छोटे के कार्य के हो जाने से खड़ीबहार के लोगों की समस्या दूर हुई और प्रशासन के प्रति उनका विश्वास बढ़ा है। 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button